रिटायर्ड सूबेदार के घर हुई चोरीका सप्ताह भीतर नौबस्ता पुलिस और क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा
एक ही परिवार के पांच सदस्य चोरी में सामिल पूछताछ में कबूली कई चोरियां
रिटायर्ड सूबेदार के घर हुई चोरी का सप्ताह भीतर नौबस्ता पुलिस और क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा
एक ही परिवार के पांच सदस्य चोरी में सामिल पूछताछ में कबूली कई चोरियां
दिन में साइकिल से जाकर करते थे रेकी,रात को देते थे वारदात को अंजाम
TIMES7NEWS : कानपुर थाना नौबस्ता क्षेत्र अंतर्गत यशोदा नगर कुंज विहार चौराहे के पास 26 व 27 मई को शातिर चोरों ने रिटायर्ड फौजी सोबरन सिंह के यशोदा नगर के ब्लाक स्थिति बन्द मकान का ताला तोड़कर सोने, चांदी के जेवरात,एक लाइसेंसी रिवॉल्वर,कारतूस और भारी मात्रा में घरेलू सामान चुरा ले गए, सूबेदार को घटना की जानकारी जब हुई जब घर में लगे सीसीटीवी कैमरे बन्द हो गए, सीसीटीवी कैमरे बंद होने पर पुणे में रहने वाले सोबरन सिंह को आशंका हुई तो नजदीक में रहने वाले साढ़ू को फोन कर घर की जानकारी लेने के लिए भेजा जब सोबरन के रिश्तेदार साढ़ू ने घर जाकर देखा तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था, तो फिर ऊपर जाकर चेक किया तो सभी कमरे अलमारी खुली पड़ी थी और सारा सामान फैला हुआ था,जिसकी जानकारी सोबरन सिंह को दी जिसकी जानकारी मिलते ही सोबरन सिंह पुणे से कानपुर अपने घर आकर देखा तो चोरों ने पूरे घर में झाडू लगा दी थी। जिसकी सोबरन सिंह ने पुलिस को तत्काल सूचना दी,घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में आला अधिकारियों सहित भारी मात्रा क्षेत्रीय थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू की लेकिन चोर इतने शातिर थे की उन्होंने पहले सीसीटीवी कैमरे बन्द कर दिए फिर आराम से पूरे घर का सफाया कर दिया और कैमरे में लगी डीवीआर भी नीकाल ले गए जिससे की किसी की कोई पहचान न हो सके,और फिर सोबरन सिंह द्वारा दी गई तहरीर पर नौबस्ता पुलिस ने मामला दर्ज कर शक के आधार पर किराएदार सहित पांच से छै ब्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कि,लेकिन पुलिस की जांच पड़ताल में आस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो मामला कुछ और ही निकला,जिसपर नौबस्ता पुलिस और प्राइवेट टीम ने पूरे क्षेत्र में लगभग पांच किलो मीटर के दायरे में सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें असली चोरों का पर्दाफाश हो गया और फिर मुखबिर की सूचना पर चिन्हित किए चोरों को नौबस्ता पुलिस टीम और क्राइम ब्रांच टीम ने चोरों को उनके ही घर सेधर दबोचा,और फिर उन्हें थाने लाकर पूछताछ शुरू की तो चोरों ने कई वारदातें कबूल की,और चोरी की वारदातों को अंजाम देकर चुराए गए सामन को भी बरामद कर कब्जे में लिया।
रिटायर्ड सूबेदार सोबरन सिंह ने बताया की घर में भारी मात्रा में रखें सोने चांदी के सारे जेवरात, एक लाइसेंसी रिवाल्वर,9 जिंदा कारतूस, गैस सिलेंडर,नगदी और अन्य काफी सामान चोरी होने के विषय में पुलिस को जानकारी दी सब मिलकर नगदी सहित लगभग 22 लाख की चोरी संभावना जताई।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगण
संदीप निगम पुत्र राजेश निगम,राजेश निगम पुत्र स्व.राजकुमार, अंकित निगम पुत्र राजेश निगम, संध्या निगम पत्नी राजेश निगम निवासी- बी -16 राजीव नगर गंगापुर कालोनी थाना बिधनू और वेद प्रकाश शर्मा पुत्र स्व. मुन्ना लाल निवासी -तिर्वा खास थाना तिर्वा जनपद कन्नौज,हाल पता 16 – बी राजीव नगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक – संजय पाण्डेय थाना नौबस्ता, निरीक्षक रामआसरे त्रिपाठी, उप निरीक्षक – शैलेश कुमार पाण्डेय, पवन मिश्रा,जयवीर सिंह,अंकुर सैन, कुशलवीर राठी, अरविन्द कुमार मिश्रा सर्विलांस सेल,मंजीत सिंह, हे0का0- विकाश चौहान, हरिगोविंद सिंह,मयंक दीप, का0- सौरभ पाण्डेय,अक्षय पवार,शोभित तोमर सर्विलांस सेल आदि मौजूद रहे।
आश्चर्य की बात है कि आम लोग अपने घरों में हुई चोरियों के सीसीटीवी फुटेज लेकर पुलिस थानों में जाकर शिकायत करते हैं,फिर भी पुलिस खुलासा नहीं कर पाती लेकिन यशोदा नगर, के – ब्लाक कुंज विहार में हुई चोरी में चोरों की तलास नौबस्ता पुलिस और क्राइम ब्रांच ने युद्ध स्तर पर की और धर दबोचा जबकी चोरों ने सीसीटीवी कैमरे ही बन्द नहीं किए, बल्कि डीवीआर भी अपने साथ ले गए,कौन बताएगा कि इस चोरी और बाकी की चोरियों में क्या अंतर है?