नरवल के गहरे अमृत सरोवर तालाब ने ले ली 4 बच्चों की जान
तालाब में नहाने के लिए उतरे बच्चों को तालाब की गहराई का नहीं था एहसास
नरवल के गहरे अमृत सरोवर तालाब ने ले ली 4 बच्चों की जान
तालाब में नहाने के लिए उतरे बच्चों को तालाब की गहराई का नहीं था एहसास
नरवल थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुई बड़ी हृदय विदारक घटना
TIMES7NEWS – कानपुर : थाना नरवल क्षेत्र में आज एक बड़ी हृदय विदारक घटना घटित हुई जिससे पूरे क्षेत्र में मातम छा गया, नरवल क्षेत्र अंतर्गत सरकार की महत्वाकांक्षी योजन से बने अमृत सरोवर तालाब में आज अपराह्न डेढ़ बजे स्कूल से छुट्टी होने के पश्चात चार बच्चे अभय सविता पुत्र प्रेम नारायण (15) हाई स्कूल एसडी मेमोरियल ,दिव्यांश अवस्थी पुत्र प्रदीप अवस्थी (13) 7 क्लास बाल विद्या मंदिर,सक्षम पुत्र सरोज कुमार (14) एसडी मेमोरियल,उमेश चंद्र (13) बद्री प्रशाद हायर सेकेंड्री स्कूल के क्षात्र नरवल तालाब में नहाने के लिए जैसे ही उतरे वो डूबने लगे और बचाने के लिए लोगों को पुकारा ,लेकिन जब तक लोगों के कानो में आवाज पहुंची तब तक चारो गहरे तालाब में समा गए,और उनके डूबते ही क्षेत्रीय लोगों में हड़कंप मच गया,चीख पुकार मचने लगी जिसे सुनकर कुछ लोग उन्हें बचाने के लिए तालाब में कूद पड़े और उन्हें ढूंढ कर बाहर निकाला,घटना की सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्रीय थाना पुलिस भारी फोर्स के साथ पहुंच गई और देखते ही देखते वहां क्षेत्रीय लोगों का भारी जमावड़ा लग गया , फिर उन चारों को उपचार के लिए नरवल सीएचसी भेजा गया लेकिन उनकी हालत गम्भीर होने की वजह से काशीराम अस्पताल रिफर कर दिया, काशीराम में चिकत्सकों ने जांच उपरांत चारों को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिजनों में कोहराममच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही काशीराम अस्पताल में आला अधिकारियों सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पहुंच गई, फिर सभी मृत बच्चों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।