नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ पीड़ित दादी ने की आईरा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता
गली के गुंडे से परेशान हो बया की दर्द की दास्तान
नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ पीड़ित दादी ने की आईरा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता
गली के गुंडे से परेशान हो बया की दर्द की दास्तान
TIMES7NEWS – कानपुर : जिले के आला अधिकारियों द्वारा लगातार अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाए जा रहे है, मगर आए दिन कानपुर शहर में ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं, जिससे आला अधिकारियों के सारे दावे हवा हवाई नजर आते हैं,एक ऐसा ही मामला थाना नौबस्ता क्षेत्र की विराट नगर चौकी अंतर्गत देखने को मिला । जहां एक युवक से जबरन वसूली मांगने का मामला प्रकाश में आया है।आपको बताते चलें कि पत्रकारों के विशाल संगठन ऑल इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन (AIRA)प्रेस क्लब में शनिवार दोपहर एक बुजुर्ग महिला शिवकली ने प्रेस वार्ता कर जिले के आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। महिला का कहना है, उसके क्षेत्र के रहने वाले वीरेंद्र उर्फ चिरकू और संदीप के द्वारा आए दिन उसके पुत्र राजेंद्र के साथ गाली गलौज व मारपीट की जाती है। जब बुजुर्ग महिला ने वीरेंद्र उर्फ चिरकू से इस घटना की जानकारी की तो वीरेंद्र और भी आग बबूला हो गया और पीड़ित के घर आकर वृद्ध महिला के ऊपर ईट पत्थर चलाने लगा।जिसका सीसीटीवी फुटेज पीड़िता के पास मौजूद है।आईरा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान वृद्ध महिला ने बताया कि वीरेंद्र आए दिन उसके पुत्र राजेंद्र से जबरन रंगदारी मांगता है, रंगदारी न देने पर राजेंद्र को फोन करके जान से मारने की धमकी देता है, वहीं पीड़िता ने बताया कि घटना की शिकायत पीड़िता के द्वारा चौकी विराटनगर में की गई पर स्थानीय प्रशासन द्वारा मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। तब बुजुर्ग महिला शिवकली ने आईरा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर जिले के आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
अब देखना यह है, कि नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ वृद्ध महिला के द्वारा लगाई गई गुहार जिले के आला अधिकारियों के कानो में सुनाई देती हैं या नहीं ?
या फिर कानून और जनता के रखवाले सुरक्षा का एहसास दिलाने वाली कानपुर कमिश्नरेट पुलिस आंखों में पट्टी और कानों में रुई लगा कागजों में सुरक्षा का एहसास दिलाने का दिखावा ही करती हैं।