नगर निगम चुनाव के तहत कानपुर नगर के सभी महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के नाम सभी पार्टियों के द्वारा अंतिम रूप से घोषित
गौरतलब है कि बीजेपी, सपा और कांग्रेस ने महापौर के रूप में अपने अपने तीनों प्रत्याशी ब्राह्मण वर्ग से चुने
नगर निगम चुनाव के तहत कानपुर नगर के सभी महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के नाम सभी पार्टियों के द्वारा अंतिम रूप से घोषित
गौरतलब है कि बीजेपी, सपा और कांग्रेस ने महापौर के रूप में अपने अपने तीनों प्रत्याशी ब्राह्मण वर्ग से चुने
कानपुर नगर की सभी 110 सीटों पर पार्षद प्रत्यासियों के लिए सभी वर्गो के नाम किए घोषित
TIMES7NEWS : उत्तर प्रदेश नगर निगम में निकाय चुनाव होने हैं जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों की सूची अंतिम रूप से घोषित कर दी है, प्रत्याशियों के नामों को लेकर अभी तक जो संशय प्रत्याशी पद के उम्मीदवारी के लिए था वो समाप्त हो गया, सबसे विचित्र बात कानपुर नगर के महापौर पद के प्रत्याशी के चयन के समय दिखाई पड़ी कि भारतीय जनता पार्टी,सपा और कांग्रेस तीनों राजनीतिक दलों ने महापौर प्रत्याशी के रूप में तीनों प्रतिनिधि ब्राह्मण वर्ग से चुने, जिसमें समाजवादी पार्टी ने वंदना बाजपेई, बीजेपी ने प्रमिला पांडे और कांग्रेस ने आशनी अवस्थी को महापौर प्रत्याशी के रूप में चुनाव के मैदान में उतारा है।सत्ता पक्ष सहित विपक्षी दलों ने भी पार्षद पद प्रत्याशियों के रूप में अपने-अपने उम्मीदवारों की नामों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है, कानपुर नगर में लगभग 110 सीटों पर निकाय चुनाव होने हैं, जिनके लिए उम्मीदवारी तय हो चुकी है साथ ही साथ कार्यकर्ताओं में असंतोष की भावना भी साफ झलक रही है, कुछ का कहना है कि प्रत्याशी का चयन ठीक ढंग से नहीं किया गया कुछ खरीद- फरोख्त की बातें करते हैं और कुछ लोग चयनित उम्मीदवारों के अपराधिक इतिहास को खोजने में लगे रहते है। साफ तौर पर एक अनार सौ बीमार वाली कहावत चरितार्थ होती दिख रही है। अब अनार तो एक को ही मिलना था भाग्य भरोसे।