नगर निगम मार्केट एसोसिएशन के तत्वाधान में मां भगवती के जगराते का चौथा भव्य आयोजन हुआ संपन्न
पूज्य महांत श्री कृष्ण दास एवं श्री अरुण पुरी जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर भक्तों ने जलाई मां की पावन ज्योति
नगर निगम मार्केट एसोसिएशन के तत्वाधान में मां भगवती के जगराते का चौथा भव्य आयोजन हुआ संपन्न
पूज्य महांत श्री कृष्ण दास एवं श्री अरुण पुरी जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर भक्तों ने जलाई मां की पावन ज्योति
राम जी,श्याम जी जागरण मण्डल द्वारा मनोहर झाकियों के साथ किया मां के सुंदर सुंदर भजनों का गुणगान
TIMES7NEWS – कानपुर दक्षिण नौबस्ता चौराहे के पास नगर निगम मार्केट एसोसिएशन द्वारा 5 नवंबर की रात मां जगत जननी की पावन ज्योति प्रज्वलित की गई इस आयोजन में मुख्य अतिथि पनकी धाम के परम् पूज्य महांत श्री कृष्ण दास जी एवं श्री सिद्धनाथ धाम से श्री अरुण पुरी जी महाराज के सानिध्य में मां भगवती ज्योति प्रज्वलित की गई और पूरी रात मां के पावन चरणों में राम,श्याम जी जागरण पार्टी द्वारा मां के सुंदर सुंदर भजनों का गुणगान किया गया और श्री गणेश जी,महाकाल, मां काली,राधा कृष्ण एवं सुदामा जी की मनोहर झाकियों के सभी भक्तो ने दर्शन कर मनमुग्ध हो गए।प्रातः काल भक्त घ्यानू की कथा के पश्चात मां की आरती और हलुवा चना का भोग लगा सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम आयोजक श्री प्रशांत त्रिपाठी ने बताया की इस वर्ष मां भगवती का चौथा जगराता नगर निगम मार्केट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित किया गया है और इसी तरह आगे भी मां के आशीर्वाद से जगराता कराते रहने का हम सभी ने संकल्प लिया है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से –
मुख्य संरक्षक – महांत श्री बालयोगी अरुण पुरी चैतन्य जी महाराज (श्री सिद्धनाथ मन्दिर), महांत श्री कृष्ण दास जी महाराज (पनकी मन्दिर), श्री शिवाकांत जी महाराज (कथावाचक),श्री दीपक कृष्ण जी महाराज, महांत श्री महेन्द्र दास जी महाराज (अयोध्या),
मुख्य संरक्षक – श्री सरस बाजपाई (कानपुर प्रेस क्लब), श्री अवनीश दीक्षित (अध्यक्ष कानपुर प्रेस क्लब),काजल किरन जी (प्रधान सेन पश्चिम पारा),श्री मुन्ना अवस्थी जी, श्री सुरेंद्र सिंह चौहान, डॉ. यू एस सिंह, शैलेंद्र सिंह सेंगर, विनय बाजपेई, शशि तिवारी, विष्णु बंग, आलोक सविता, श्री शिवा अवस्थी दैनिक जागरण, कुशाग्र पांडे, नीरज अवस्थी, मुरली मनोहर मिश्रा, ललित वर्मा, रिंकू केसरवानी, राधारमण तिवारी, राहुल दीक्षित, गौरव तिवारी, विनीत बाजपाई, विक्की सोनी, अजय तिवारी, अरुण केसरवानी एवं समस्त सहयोगी गण समीलित रहे।