नामचीन पानी कंपनियों को टक्कर देने के लिए HPCL ने “Paani” नाम से वाटर बोतल का किया शुभारंभ
क्लब ने नामचीन पानी कंपनियों को टक्कर देने के लिए "Paani" नाम से वाटर बोतल कि की लांचिंग
नामचीन पानी कंपनियों को टक्कर देने के लिए HPCL ने “Paani” नाम से वाटर बोतल का किया शुभारंभ
क्लब ने नामचीन पानी कंपनियों को टक्कर देने के लिए “Paani” नाम से वाटर बोतल कि की लांचिंग
TIMES7NEWS : कानपुर – आज HPCL क्लब द्वारा रिटेल मार्किट में पहला कदम रखा गया।क्लब ने नामचीन पानी कंपनियों को टक्कर देने के लिए “Paani” नाम से वाटर बोतल लांच की गई।लॉंचनिंग में HPCL क्लब के ED रिटेल संदीप माहेश्वरी,ज़ोन के जनरल मैंनेजर संजय मल्होत्रा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहें।संदीप माहेश्वरी ने हमीरपुर रोड स्थित नारायण ऑटोमोबाइल्स में “Paani” की वाटर बोतल का उद्घाटन किया।इस मौके पर संदीप माहेश्वरी ने कहा HPCL क्लब के पानी को डबल फ़िल्टर कर बनाया गया है जिससे इसका स्वाद बाकी नामचीन कंपनियों की तुलना में थोड़ा प्राकृतिक व मीठा है।उत्तर प्रदेश में पहली लॉन्चिंग कानपुर में की गई हैं।इस मौके पर श्रीकिशन सिंह,शिव प्रताप सिंह उपस्थित रहें।