नाबालिक लडकी से जबरन धर्मांतरण का दबाव बनाने के आरोपी रिजावन को गुजैनी पुलिस ने नौबस्ता से किया गिरफ्तार
15 मई को मां द्वारा दी गई तहरीर पर गुजैनी पुलिस ने गम्भीर धाराओं में दर्ज की थी FIR
नाबालिक लडकी से जबरन धर्मांतरण का दबाव बनाने के आरोपी रिजावन को गुजैनी पुलिस ने नौबस्ता से किया गिरफ्तार
15 मई को मां द्वारा दी गई तहरीर पर गुजैनी पुलिस ने गम्भीर धाराओं में दर्ज की थी FIR
लड़की के पिता के अनुसार पत्नी ने मारपीट जैसे मामले का दिया था प्रार्थना पत्र लेकिन किसी नेता ने उसमे लिख दिया कुछ और
कानपुर : थाना गुजैनी में एक ऐसा मामला दर्ज हुआ जिसे शिकायत कर्ती के पति ने खुद गलत साबित कर दिया,आपको बताते चले कि 15 मई 2023 को शिकायत कर्ती ने थाना गुजैनी में प्रार्थना पत्र देकर थाना नौबस्ता आवास विकास 5A में रहने वाले रिजवान नाम के व्यक्ति पर बेटी से जबरदस्ती धर्मांतरण,जाति सूचक गालियां और जान से मारने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की और गुजैनी पुलिस ने 18 मई को शिकायत कर्ती द्वारा दी गई तहरीर पर 504, 506,452, 511,धारा 3/धर्म परिवर्तन 5(1) जबरदस्ती धर्म परिवर्तन 3(1) D एससी, एसटी 3(1)घ एससी एसटी जैसी गंभीर धाराओं पूर्णतया जांच कर मामला दर्ज कर लिया फिर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी रिजवान को उसके घर से गिरफ्तार भी कर लिया।
सबसे बड़ी हैरानी तब हुई जब शिकायत कर्ती के पति से मामले की जानकारी चाही गई उसने बताया कि ऐसा कोई मामला है नही पत्नी ने मामूली मारपीट जैसी घटना की तहरीर दी लेकिन वहां नेता जी ने तहरीर में अपने मन से सारा षड्यंत्र लिख दिया मुझे कोई कार्यवाही नहीं नही चाहिए।
एसीपी नौबस्ता अभिषेक पाण्डेय बताया कि शिकायत कर्ती द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है,अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
ऐसे में सवाल ये उठता है कि यदि शिकायत कर्ती का पति पूर्णतया सही है तो एक निर्दोष को क्यों बली का बकरा बनाया जा रहा हैं?
आखिर वो कौन नेता जी है जिन पर शिकायत कर्ती के पति ने गम्भीर मामला बनाने की बात
कही है?
वह कौन सी वजह थी कि नेता जी ने हल्के से मामले को भारी बना डाला और गुजैनी पुलिस ने नेता जी के प्रभाव में मुकदमा लिख डाला ?