
मंगेतर की गोली मारकर हत्या करने वाला हत्यारा अजय मिश्रा गिरफ्तार
आपरेशन त्रिनेत्र की रही बड़ी अहम भूमिका, हरबंस मोहाल पुलिस को मिली बड़ी सफलता
TIMES7NEWS – कानपुर के गडरिया मुहाल में 18 जनवरी को मंगेतर की गोली मारकर हत्या कर फरार हुए हत्यारे अजय मिश्रा को हरबंस मोहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर आला कत्ल भी बरामद कर लिया।
आज पुलिस आयुक्त पूर्वी श्रवण कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 18 जनवरी की शाम को पति द्वारा पत्नी की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली और सूचना मिलते मौके पुलिस उपयुक्त ,एसीपी एवं हरबंस मोहाल पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया जिसमें ये जानकारी मिली कि अजय मिश्रा शुक्लागंज थाना क्षेत्र ब्रह्मनगर में रहने वाला है और अजय मिश्रा व प्रिया दोनों पिछले दो वर्षों से गड़रिया मुहाल में राजकुमारी शर्मा के घर पर किराए का कमरा लेकर लिव इन रिलेशन में रह रहे थे अजय मिश्रा पूजा पाठ किया करता था पहले पी रोड स्थित एक मंदिर में पुजारी भी रह चुका था जहां से अजय को मंदिर में चोरी के आरोप में निकाल दिया गया था। किराए के मकान में मृतिका व चमनगंज निवासी ब्यूटी पार्लर संचालिका 32 वर्षीय विधवा महिला प्रिया कठेरिया दंपति बनकर रह रहे थे।
प्रिया और अजय मिश्रा की फरवरी में शादी होने वाली थी और रोज की तरह घटना वाले दिन भी प्रिया अजय से मिलने कमरे में पहुंची थी फिर किसी बात को लेकर दोनों वाद विवाद शुरू हो गया और फिर अजय ने प्रिया के गोली मार दी और मौके से भाग निकला, गोली की आवाज सुनकर मकान मालकिन राजकुमारी ने अजय के कमरे में आकर देखा तो होश उड़ गए प्रिया खून से लतपथ अवस्था में पड़ी थी जिसकी पुलिस को सूचना दी गई और सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पड़ी महिला को अस्पताल लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरु की और अजय को गिरफ्तार कर आला कत्ल बरामद कर लिया। अजय ने पुलिसिया पूछतांच में बताया कि उसकी प्रिया से अक्सर नोक झोंक हुआ करती थीं इसी वजह से आवेश में आकर हत्या कर दी, अजय मिश्रा पर महाराजपुर थाने में पूर्व में एक मुकदमा दर्ज हैं। डीसीपी पूर्वी ने अजय मिश्रा को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपए देने की घोषणा की है।