नौबस्ता क्षेत्र के मछरिया में नगर निगम का चला बुल्डोजर ध्वस्त किए अवैध निर्माण
नौबस्ता क्षेत्र के मछरिया में नगर निगम का चला बुल्डोजर ध्वस्त किए अवैध निर्माण
सालों से अनाधकृति रूप से अपनी दुकानों के सामने टीन शेड छज्जा और फुटपाथ घेर रखा था दुकानदारों ने
नगर निगम दस्ते ने भारी मात्रा में पुलिस और पीएसी लगा चलाया ध्वस्तीकरण अभियान
(संवादाता विपुल सिंह) TIMES7NEWS : कानपुर थाना नौबस्ता क्षेत्र अंतर्गत मछरिया जमा मस्जिद से लेकर हरी मजार तक कई वर्षो से दुकानदारों ने दुकान के सामने पूरे फुटपाथ पर अवैध निर्माण कर कब्जा कर रखा था जिसकी वजह से आमजनों को निकलने में भारी मुस्किलो का सामना करना पड़ता था, जिसपर पूर्व चौकी इंचार्ज आवास विकास सय्यद जुबैर ने नगर निगम को 29 मई 2022 को पत्र लिख कर कार्यवाही कि मांग की थी , और फिर एक सामाजिक व्यक्ति ब्रजराज सिंह राजावत ने जनसुनवाई पर शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग कि जिसका संज्ञान लेते हुए नगर निगम अधिकारियों ने ध्वस्तीकरण करने के आदेश जारी किए और विभाग द्वारा अवैध कब्जा करने वालों को विभाग ने नोटिस जारी कर कब्जे हटाने को कहा लेकिन कब्जे नही हटाए गए जिसपर आज नगर निगम ने भारी मात्रा में पुलिस फोर्स और पीएसी लगा अभियान चला जमा मस्जिद से हरी मजार तक सभी अवैध कब्जों को ध्वस्त कर जगह खाली कराई।
नगर निगम अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि जन सुनवाई पोर्टल पर की गई शिकायत के बाद दुकानदारों को अवैध निर्माण हटाने के लिए विभाग द्वारा नोटिस भेजी गई लेकिन किसी ने निर्माण नही हटाया जिसके चलते आज जमा मस्जिद से हरी मजार तक ध्वस्तीकरण अभियान चला फुटपाथ को खाली कराया गया है।