घर वापसी की राह देख रही मां को मिली बेटे की झाड़ियों में सड़ी लाश
कानपुर का ट्रेंड बन चुका है जो गायब हुआ वो जहां मिला मारा मिला
समाज में बढ़ रही अनैतिकता और पुलिस की ढुलमुल कार्य प्रणाली ऐसी घटनाओं का मुख्य कारण
TIMES7NEWS : कानपुर नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुरम में युवक की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया। मृतक की मां ने बेटे की दो दिन पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना की सूचना पर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने शव को शील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक रविकांत पांडेय उर्फ नितिन की मां शकुंतला पांडेय राजेपुर गल्ला मंडी निवासी ने थाना नौबस्ता में एक सितंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी, कि एक सितंबर की रात 8 बजे नितिन पांडेय पुत्र रामबहादुर की किसी से फोन पर बात हुई थी, जिसके बाद अपनी पत्नी से आधे घण्टे में लौट कर आने की बात कहकर गया था और जब देर रात तक घर वापस नहीं लौटा तो उसका फोन मिलाया गया लेकिन फोन स्विच ऑफ बता रहा था जिसपर मां ने नौबस्ता थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मिली जानकारी के अनुसार नितिन पांडेय गुजरात के राजकोट की एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। जो रक्षाबंधन में अपने घर आया था। आज उसकी स्कोमियां स्कूल के पास बंबा के किनारे झाड़ियों में सड़ी हुई लाश पड़ी मिली।
थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश पांडेय ने बताया कि नितिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक कि मां ने नितिन की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वजह साफ हो सकेगी और जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।
घटना स्थल पर पहुंची एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया