मूलगंज थाना क्षेत्र में हुए गोली काण्ड में हिस्ट्री सीटर भोलू की हत्या के मामले का फरार ग्याहरवां आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
26 मई को मूलगंज में हत्या की घटना को अंजाम देने वाले शातिर शीबू पर पुलिस ने घोषित किया था 25 हजार का इनाम

मूलगंज थाना क्षेत्र में हुए गोली काण्ड में हिस्ट्री सीटर गोलू की हत्या के मामले का फरार ग्याहरवां आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
26 मई को मूलगंज में हत्या की घटना को अंजाम देने वाले शातिर शीबू पर पुलिस ने घोषित किया था 25 हजार का इनाम
(संवाददाता विपुल सिंह)TIMES7NEWS : कानपुर थाना मूलगंज क्षेत्र अंतर्गत बीती 26 मई को पैसों के विवाद में हिस्ट्री सीटर भोलू के घर पर 11 लोगों ने मिलकर धावा बोल दिया और भोलू पर ताबड़तोड़ गोलियां चला उसकी हत्या कर दी थी जिसमें मूलगंज थाना पुलिस ने मु0आ0स0 019/2023 धारा 34/147/148/ 149/302/ 323/504/506 व 120 बी भादिवि व 3/25 आयुध अधि0 में कार्यवाही करते हुए 10 हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन हत्या की घटना का आखिरी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था, जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने 25 हजार का पुरुस्कार घोषित किया था। जिसको गिरफ्तार करने के लिए कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने टीमें गठित की थी और 18 जुलाई को मूलगंज थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान शिबू पुत्र हनीफ निवासी – फर्रासखाना नई सड़क को उर्सला अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे
प्रभारी निरीक्षक सुखवीर सिंह थाना मूलगंज, उप निरीक्षक ननकाऊ सरोज, पंकज कुमार मिश्रा, सतीश कुमार सिंह, आरिफ खान क्राइम ब्रांच, हे0का0 शिवराम, का0 सर्वेस कुमार आदि।