मोबाइल शॉप में सेंध लगा चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर चढ़े नौबस्ता पुलिस के हत्थे
24 – 25 की रात मोबाइल शॉप में सेंध लगा चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
नौबस्ता थाना क्षेत्र हमीरपुर रोड बसंत विहार चौकी अंतर्गत बेखौफ चोरों ने लाखों का सामान किया था पार
TIMES7NEWS – कानपुर दक्षिण के नौबस्ता थाना क्षेत्र बसंत विहार चौकी अंतर्गत बीती 24 -25 अक्टूबर की रात शातिर चोरों ने बउआ टेलीकॉम की दिवाल में सेंध लगा कर कई महंगे मोबाइल फोन, लैपटॉप और गोलक में रखी नगदी पार कर फरार हो गए जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स, एसीपी नौबस्ता, एडीसीपी दक्षिण ने सर्विलांस टीम बुला जांचपड़ताल शुरू की और 15 दिनों के भीतर दो शातिर चोरों को मय चोरी के मॉल सहित धर दबोचा।
पकड़े गए चोरों के संदर्भ में आज डीसीपी साउथ ने बताया कि 24 -25 अक्टूबर की रात बउआ टेलीकॉम में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसके लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई थी और दोनों टीम शातिर चोरों को पकड़ने के तलास में जुटी थी और आज मछरिया तिराहे के पास से सर्विलांस टीम की मदद से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को चोरी के समान सहित धर दबोचा।
मिली जानकारी के अनुसार बउआ टेलीकॉम में पूर्व में भी दो बार शातिर चोरों ने सेंध लगा घटना को अंजाम दिया था जिसमें पिछली बार पकड़े गए चोर नाबालिक थे जिन्हें नौबस्ता पुलिस कुछ ही दिनों में गिरफ्तार कर घटना खुलासा किया था। आज फिर से नौबस्ता पुलिस ने महज 15 दिनों के भीतर घटना को अंजाम दिया था।