पहचान बदलकर नाबालिक हिन्दू लड़की के साथ किया दुष्कर्म
योजन बद्ध तरीके से अब धर्म परिवर्तन कर निकाह के लिए बना रहा था दबाव
Times7News – कानपुर थाना पनकी ददानगर में एक ही फैक्ट्री में काम करने वाले सहकर्मी राहुल नामक युवक ने पहले तो नाबालिक किशोरी को पार्टी के बहाने घर बुलाया,फिर उसके पेय में कोई नसीला पदार्थ मिलाकर बेहोशी की अवस्था में दुष्कर्म किया, तबतक अपनी पहचान छुपाए रहा युवक असली पहचान जहीर खुलते ही किशोरी द्वारा विरोध करने पर युवक द्वारा जबदस्ती धर्मांतरण कर निकाह करने का दबाव बनाने लगा जो कि पूर्व नियोजित था पीड़िता ने पूरे मामले की दो दिन पहले तहरीर पनकी थाने में दी जहां पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जहीर को हिरासत में लिया और जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया।
दो दिन पहले किशोरी के साथ हुई दुष्कर्म के मामले में एसीपी पनकी द्वारा दी गई जानकारी।