कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र में कपड़ा कारोबारी के नाबालिक पुत्र का अपहरण कर हुई हत्या पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र में कपड़ा कारोबारी के नाबालिक पुत्र का अपहरण कर हुई हत्या पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार शिक्षिका और विधार्थी के बीच अनैतिक सम्बंध बने हत्या का कारण
TIMES7NEWS : कानपुर : थाना रायपुरवा क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना प्रकाश में आई जिसमें कपड़ा व्यवसाई मनीष कनोडिया का 17 वर्षीय पुत्र कुशाग्र कनोडिया का कोचिंग जाते समय धोखे से अपहरण किया गया, फिरौती के लिए पत्र भी घर तक अपहर्ताओं द्वारा पहुंचाया गया, जबकि अपहर्ता उसकी हत्या पहले ही कर चुके थे पुलिस की माने तो। कुशाग्र की हत्या के पीछे उसकी ट्यूशन टीचर रचिता वत्स से अनैतिक सम्बंध होना बताया जा रहा हैं पुलिस के अनुसार कुशाग्र की हत्या में ट्यूशन टीचर रचिता के साथ उसके दो साथियों का होना भी बताया जा रहा हैं प्रभात शुक्ला और शिवा नाम के दो व्यक्तियों का नाम प्रकाश में आया जिन्हे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आशनाई के चलते होने वाली हत्याओं में किसी एक द्वारा दूसरे पर विवाह के लिए दबाव बनाना मुख्य कारण होता है दूसरा मुख्य कारण पैसा होता है लेकिन इस केस में नही लगता कि कुशाग्र ने ऐसा कोई दबाव अपनी महिला मित्र पर बनाया होगा फिर भी अभी बहुत सारे बिंदुओ पर जांच होना बाकी है, फिलहाल कुशाग्र की हत्या हो चुकी है और हत्यारे सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं आगे की खबर आगे होने वाले खुलासों पर।