श्री बजरंग गणेश महोत्सव समिति के सदस्यों ने बजरंग चौराहे पर फहराया तिरंगा ध्वज को दी सलामी

श्री बजरंग गणेश महोत्सव समिति के सदस्यों ने बजरंग चौराहे पर फहराया तिरंगा ध्वज को दी सलामी

आजादी की 77वीं वर्षगांठ पर समिति के साथ साथ क्षेत्रीय लोगों ने भी मनाई खुशियां बाटे लड्डू

(संवाददाता विपुल सिंह) Times7News – कानपुर : यशोदा नगर में श्री बजरंग गणेश महोत्सव समिति के सदस्यों ने बजरंग चौराहे पर क्षेत्रीय जनता के साथ मिलकर मनाया स्वतंत्रता दिवस, समिति के सदस्यों ने मिलकर फहराया तिरंगा गाया राष्टगान फिर सभी ने मिलकर लगाए भारत माता के जयकारे और आजादी की लड़ाई में अपना जीवन बलिदान करने वाले शहीदों को याद कर किया नारों का उदघोष, फिर सभी को लड्डू खिला मनाई खुशियां।
इस अवसर पर पी२ कोचिंग संस्थान के संचालक प्रमोद प्रजापति अपने छात्रों के साथ कार्यक्रम में शामिल होकर देश भक्ति गीतों से सबके ह्रदय में देश भक्ति का जोस भर दिया।
इस महापर्व पर मौजूद रहे
गोपाल तिवारी,राजीव दीक्षित, शेखर पोरवाल , अशीष अग्रवाल ,ब्रजराज सिंह राजावत,अनिरुद्ध सिंह चौहान,दयाराम विश्वकर्मा,पंकज शर्मा, पिंटू रावत, राजकुमार गुप्ता सौरभ गुप्ता, शनि जायसवाल एवं सिविल डिफेंस के सदस्य आदि।