वट सावित्री व्रत रख सुहागिन महिलाओं ने सुहाग की लम्बी उम्र कि की कामना
इस दिन महिलाएं वट वायानी बरगद के पेड़ की करती हैं पूजा अर्चना

वट सावित्री व्रत रख सुहागिन महिलाओं ने सुहाग की लम्बी उम्र कि की कामना

इस दिन महिलाएं वट वायानी बरगद के पेड़ की करती हैं पूजा अर्चना
(विपुल सिंह)TIMES7NEWS : कानपुर – सनातनीय धर्म के अनुसार जेयष्ट अमावस्या को सुहागिन महिलाएं वट सावित्री पूजा में पति की उम्र लम्बी करने के लिए उपवास करती है और बरगद वृक्ष की पूजा करती अर्चना करती हैं,
आज पूरे भारत वर्ष में सैकड़ों की संख्या में सनातनी हिन्दू महिलाओं ने उपवास रख प्रातः काल में वट वृक्ष को कच्चा धागा लपेट कर पूजा पाठ कर अपने सुहाग की लम्बी उम्र की कामना की।
वट की पूजा करने आई महिलाओं ने बताया कि यह पूजा सावित्री द्वारा अपने मृत पति को जीवित करने के लिए उपवास रख बरगद के वृक्ष की पूजा की थी। जिसके बाद उनके पति जीवित हो गए थे। तभी से प्रति वर्ष जेयष्ठ अमावस्या को हम सभी महिलाएं पति की दीर्घ आयु के लिए उपवास रख कर बरगद के वृक्ष की पूजा अर्चना करती चली आ रही है, यह भी बताया कि पति की उम्र लंबी करने हेतु करवाचौथ व्रत पूजन भी किया जाता है ।
लेकिन करवा चौथ व्रत में रात्रि में चंद्रमा देखने के बाद पूजा कर उपवास खोला जाता है । और सावित्री वट वृक्ष में दिन में बरगद के वृक्ष की पूजा की जाती है।