कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना अंतर्गत विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना अंतर्गत विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
गांव के ही जंगल में चुपचाप दाह संस्कार करते समय पुलिस को आता देख मौके से फरार हुए ससुरालीजन

(संवादाता विपुल सिंह) TIMES7NEWS : कानपुर देहात थाना रसूलाबाद क्षेत्र ग्राम परसौरा निवासी सोनू ने चार माह पहले 25 वर्षी सरोजनी से विवाह किया था जो बिहार की रहने वाली थी महिला के साथ घटना क्या हुई अभी तक इसका पता नहीं चल सका है, लेकिन देर रात ससुरालीजनों द्वारा महिला के अंतिम संस्कार किए जाने के कारण शक होने पर किसी ने 112 नंबर डायल किया जिसकी सूचना पर पुलिस को आता देख पति पूरे परिवार सहित वहां से फरार हो गए ,जिससे संदेह और प्रगाढ़ हो जाता है।
पुलिस के पहुंचते पहुंचते शव लगभग 80% जल चुका था लेकिन फिर भी पुलिस ने महिला के शव के अवशेषों को सुरक्षित कर साक्ष्य जुटाए फिलहाल पुलिस ससुरालीजनों कि तलास कर रही हैं, मृतिका के विहार स्तिथि परिवारी जनों से संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा हैं, साथ ही फोरेंसिक टीम द्वारा एकत्र किए गए शव के अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।