मनावा गांव निवासी पुष्पेंद्र शादी के कार्ड बाटने गया, नही लौटा घर, नहर मे मिला शव
कुछ दिनों पहले थाना साढ़ क्षेत्र की नहर में मिली थी लाश, बेटी को ससुराल छोड़ने गया था पिता

मनावा गांव निवासी पुष्पेंद्र शादी के कार्ड बाटने गया, नही लौटा घर, नहर मे मिला शव
कुछ दिनों पहले थाना साढ़ क्षेत्र की नहर में मिली थी लाश, बेटी को ससुराल छोड़ने गया था पिता
पिछले कई महीनो से कानपुर नगर और देहात में लगातार ब्यक्तियों के गायब होने और उनकी लाशे मिलने का सिलसिला जारी है
TIMES7NEWS : कानपुर देहात थाना ककवन क्षेत्र मनावा गांव की नहर में आज एक 32 वर्षीय युवक की लाश मिलने पर क्षेत्र में दहशत फैल गई और देखते ही देखते क्षेत्रीय लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची भारी मात्रा पुलिस फोर्स और आला अधिकारियों ने फोरेंसिक डाग स्क्वायड टीम बुलाकर जांच पड़ताल शुरू की, मृतक पुस्पेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के चाचा के अनुसार पुष्पेंद्र शादी के कार्ड बाटने गया था और वापस नहीं लौटा तो 4 जनवरी स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई लेकिन कही पता नही चला तो उसका पता लगाने निकले चाचा ने गांव किनारे नहर में ढूढना शुरू किया तो पहले उसकी मोटर साईकिल और दस्ताने खून लगे मिले तो पुलिस को घटना की जानकारी दी जिसपर आनन फानन में पहुंची पुलिस ने नहर से उसकी लाश को ढूंढ निकाला और परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है।
अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया की 4 जनवरी को मनावा गांव के रहने वाले पुष्पेंद्र के परिजनों द्वारा ककवन में एक गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई और और मनावा गांव की नहर से मृतक की वाडी, मोटर साईकिल और दस्ताने बरामद हुए और दस्ताने में खून लगा पाया गया।घटना स्थल पर शराब की बोतल और गिलास व कुछ अन्य सामग्री बरामद हुई और परिजनों द्वारा दी गई तहरीर में गांव के ही एक व्यक्ति पर पुष्पेंद्र की हत्या का आरोप लगाया गया है, जिसपर पुलिस ने त्त्यपर्ता से कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
आज काकादेव थाना क्षेत्र अंतर्गत नाले में कई दिनों पुरानी एक युवक की लाश मिली, जिसकी सूचना पाकर पहुंची काकादेव पुलिस ने मृतक के शव निकाल कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
न जाने कब बन्द होगा लापता ब्यक्तियों की नहर,नाले,में लाशे मिलने का सिलसिला ?
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस कैसे रोक लगा पाएगी इन बेकसूर व्यक्तियों की हत्याओं पर,या फिर ये सिलसिला ऐसे ही जारी रहेगा और अपराधी इसी तरह खुले आम घूम घूम कर घटनाओं को अंजाम देते रहेंगे।