महिलाओं को अपने लूट का शिकार बनाने वाले सुमित और किशन चढ़े पुलिस के हत्थे
इंस्टाग्राम रील बनाने के बहाने तलाशते थे शिकार और करते थे लूट
महिलाओं को अपने लूट का शिकार बनाने वाले सुमित और किशन चढ़े पुलिस के हत्थे
इंस्टाग्राम रील बनाने के बहाने तलाशते थे शिकार और करते थे लूट
(Vipul Singh)TIMES7NEWS -कानपुर थाना घाटमपुर पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी मात्रा में जेवरात,रुपए और वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की जाने वाली बाईक भी बरामद की,दोनो के अच्छे खासे अपराधिक इतिहास है,अभियुक्त किशन गुप्ता के ऊपर लगभग 7 मुकदमे कानपुर देहात में विचाराधीन है,तो वहीं दूसरे अभियुक्त सुमित गौतम पर भी उन्हीं धाराओं में पांच मुकदमे कानपुर देहात में दर्ज है। मतलब दोनों अभियुक्त पेशेवर अपराधी है,जो खुले सांड की तरह घूम घूम कर बच्चे लिए हुए महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे। अभियुक्तों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए एक रेसर बाइक खरीदी जिसका नंबर UP 77- AM 0732 है अपराध करने के लिए 50- 50 किलोमीटर तक की यात्रा अभियुक्तों द्वारा की जाती थी या यूं कहें कि शिकार ढूंढने के लिए 50 किलोमीटर चक्कर लगाया करते थे।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वारदात के समय सुमित बाइक चलाता और किशन बाइक से जा रही महिलाओं के कानों के आभूषण को दोनों हाथ से एक साथ खींच लेता।
अभियुक्त अपने काम में इतने शातिर हो चुके थे कि चलती बाइक में ही वारदातों को अंजाम दे देते थे, लेकिन पाप का घड़ा एक दिन भरता ही है 24 अप्रैल सुबह 8:00 बजे दोनों चौकी पतारा थाना घाटमपुर के पास पुलिस के हत्थे चढ़ गए और एक बहुत बड़ी गुत्थी का खुलासा हुआ।
दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक- हरीश यादव, अखिलेश कुमार, आदेश कुमार, संदर्भ, शेखर, हे०कां०-अनिल कुमार, कां० – अखिलेश कुमार, अंकुर, मोनू, गोविंद, चित्रवीर और धर्मेंद्र तिवारी इत्यादि थे।
एडीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कर दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रूपए का पुरस्कार देने की घोषणा की।