दो शादियों के चक्कर में जाजमऊ जेके कॉलोनी में रह रहे एक परिवार में महासंग्राम
दो शादियों के चक्कर में जाजमऊ जेके कॉलोनी में रह रहे एक परिवार में महासंग्राम
पहली पत्नी व उसके बच्चों को झेलनी पड़ रही दूसरी पत्नी और ससुरालीजनो की दबंगई
देवरानी को जेठानी का साथ निभाने में सास के प्रकोप का करना पड़ सामना
TIMES7NEWS : कानपुर थाना जाजमऊ अंतर्गत जे के कालोनी मकान नंबर 137/6 में विजय कुमार रहते जिन्होंने दो शादियां की अब जब दोनों शादियों से उत्पन्न बच्चे बड़े हो गए तब उनमें आपस में आए दिन महासंग्राम होता है, जिसमें विजय का साथ उनकी मां लाची देवी और छोटे भाई तारकेश्वर का परिवार आंख बंद कर कर रहा,, जब सबसे छोटी बहु सीमा देवी और उसके पति अखिलेश ने अपनी भाभी अनीता देवी का साथ दिया तो उनकी सास और बड़े भाई उनको भी परेशान करने लगे यहां तक कि उनके द्वारा दिए गए रुपए से खरीदे गए मकान से उनकी सास जबरदस्ती बेदखल करना चाहती हैं। जिसके संबंध में 21 अक्टूबर को अखिलेश और सीमा की गैर मौजूदगी में सास लाची देवी और जेठ तारकेश्वर ने ताला तोड़कर घर में घुसने का प्रयास किया जिसका बड़ी बहू अनिता देवी ने विरोध किया तो उसे भी खरी खोटी सुनाई इस पूरे प्रकरण में जाजमऊ थाने को पीड़ितों द्वारा कई प्रार्थना पत्र दिए गए परंतु थाना प्रशासन की संदिग्ध भूमिका के कारण कोई ठोस कार्यवाही न होने से पीड़ितों को डीसीपी पूर्वी का दरवाजा खटखटाना पड़ा, लेकिन अभी तक उन्हे कोई सहायता नही मिली बल्कि क्षेत्रीय पुलिस ने पीड़िता के बेटे पर ही मां साथ देने के जुर्म में शांतिभंग की कार्यवाही कर दी।
क्या इन सबके बीच जिंदगी भर ऐसे ही गुत्थम – गुत्थी होती रहेगी।