महाराजपुर में एनएच 2 पर हुए भीषण सड़क हादसे में क्लीनर की दर्दनाक मौत
हाइवे के किनारे खड़े कंटेनर में तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पीछे से जा घुसी
महाराजपुर में एनएच – 2 पर हुए भीषण सड़क हादसे में क्लीनर की दर्दनाक मौत
हाइवे के किनारे खड़े कंटेनर में तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पीछे से जा घुसी
TIMES7NEWS कानपुर थाना महाराजपुर क्षेत्र में रविवार को कानपुर प्रयागराज नेशनल हाइवे-2 पर सड़क के किनारे खड़े कंटेनर में अचानक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर कंटेनर से टकरा गई और पिकअप में बैठे क्लीनर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई, हादसे की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रविवार की सुबह विजय रोड लाइंस का पिकअप ट्रांसपोर्ट का माल लेकर कानपुर से वापस फतेहपुर की तरफ जा रही थी, जिसमें चालक राजू पुत्र सुमेर सिंह व हेल्पर अनोखे निवासी गांव मल्लीपुर थाना असोथर बैठे थे। महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरसौल और नवोदय स्कूल से थोड़ा आगे फतेहपुर जनपद महोली मोड़ के पास हाईवे किनारे कंटेनर खड़ा था, जिसमें पीछे से पिकअप जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पिकअप चालक ने अपनी जान कूदकर बचा ली, लेकिन बगल में बैठा हेल्पर बुरी तरह फंस गया जिससे उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंचे पुरवामीर चौकी इंचार्ज अमित शर्मा ने एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद पिकअप में फंसे क्लीनर को बाहर निकालकर उपचार के लिए सरसौल सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पिछले कुछ महीनो से प्रयागराज नेशनल हाईवे हो या फिर हमीरपुर हाइवे हो शायद कोई दिन ऐसा जाता हो सड़क हादसे न हो।
थाना चकेरी से लेकर छिवली बॉर्डर तक हाइवे किनारे अतिक्रमण की वजह से आए दिन भयानक सड़क हादसे होते रहते हैं। और इन हादसों में अक्सर लोगो की जाने भी चली जाती है, लेकिन न ही पुलिस प्रशासन इस पर कोई संज्ञान लेना चाहता है, और न हीं यातायात विभाग के जिम्मेदार, जबकि एनएचएआई द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जाती है फिर भी उन्हें हाइवे किनारे खड़े बड़े बड़े भार वाहन दिखाई नहीं पड़ते। और पीआरवी पुलिस की तो बात ही निराली है, उसे तो केवल हाइवे के ऊपर खड़े होकर अपनी व्यवस्था देखने से ही फुरसत नहीं।
पुरवामीर चौकी प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में पिअकप हेल्पर की मौत हो गई। वहीं पुलिस द्वारा मृतक क्लीनर के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।