महादेव सट्टा एप स्कैम मामले में गिरीश तलरेजा गिरफ्तार रतनलाल जैन की ईडी को तलाश
महादेव सट्टा एप स्कैम मामले में गिरीश तलरेजा गिरफ्तार रतनलाल जैन की ईडी को तलाश
Mahadev Betting App Scam : महादेव सट्टा एप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भोपाल से गिरीश तलरेजा को गिरफ्तार किया है। सूत्रों की माने तो ईडी ने बीती देर रात और आज सुबह भोपाल के साथ रायपुर, कोरबा, बिलासपुर, पत्थलगांव, सूरजपुर, और प्रतापपुर में एक साथ छापा मारा है।
छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप को लेकर जारी कार्रवाई भोपाल तक पहुंच चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भोपाल के गिरीश तलरेजा के ठिकानों पर कुछ माह पहले भी छापा मारा था। बीती रात ईडी की एक टीम ने गिरीश तलरेजा को भोपाल स्थित उसके निवास से गिरफ्तार कर लिया है। गिरीश तलरेजा महावेद सट्टा एप के मुख्य प्रमोटर्स में शामिल है। इसके साथ ही भोपाल के रतनलाल जैन की भी तलाश की जा रही है।
ईडी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महादेव सट्टा एप को लेकर जब कार्रवाई शुरू की और शुभम सोनी को गिरफ्तार किया तो जांच में सामने आया कि रायपुर निवासी शुभम सोनी और भोपाल निवासी प्रदीप तलरेजा और रतनलाल जैन के मध्य करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ है। जांच में सामने आया कि प्रदीप तलरेजा भी महादेव सट्टा एप का प्रमोटर है। इसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और ईडी ने जांच शुरू की।
रतनलाल जैन के हैं पाकिस्तान और अरब देशों से तालुकात
रिपोर्ट के अनुसार यह पाया गया है कि रतनलाल जैन के कई अरब देशों में अवैध धंधे हैं जिसके जरिए वह भारत से काफी मात्रा में मनी लांड्रिंग करने में कामयाब होता रहा है।
बीती रात इंटेलीजेंस की सूचना के बाद भोपाल स्थित ईडी कार्यालय की टीम ने गिरीश को गिरफ्तार कर लिया। भोपाल ईडी की टीम तलरेजा को रायपुर ईडी को सौपेंगी। भोपाल से रायपुर तक छापेमारी।