एक ही छात्रा के प्रेम में पागल दो प्रेमियों में से एक ने दूसरे की ली जान
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने रोनिल हत्याकांड का किया खुलासा
एक ही छात्रा के प्रेम में पागल दो प्रेमियों में से एक ने दूसरे की ली जान
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने रोनिल हत्याकांड का किया खुलासा
विकास ने पुलिस के सामने कबूला गला दबाकर मारा था रोनिल को
TIMES7NEWS – कानपुर थाना चकेरी गत 31 अक्टूबर को रोनिल सरकार के संजय सरकार द्वारा थाना चकेरी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई लेकिन अगले ही दिन 1 नवंबर की सुबह भगवंत टटिया के आगे पुलिस को रोनिल का शव मिला, तब से पुलिस की कई टीमें मामले को खोलने में लग गई, गहन छानबीन के बाद पुलिस के सामने श्याम नगर चौराहे पर लगने वाली लुधियाना सेल में काम करने वाले 23 वर्ष विकास यादव का नाम सामने आया विकास यादव ने उसी छात्रा से अपने प्रेम संबंध होना स्वीकार किया, जिससे रोनिल का प्रेम संबंध था । अब पुलिस के सामने यह साफ हो गया कि यह मामला त्रिकोणीय और प्रेम संबंधों का है। गहन पूछताछ में विकास यादव ने यह स्वीकार किया कि बात करने के लिए रोनिल को बुलाकर 31 अक्टूबर को उसने ही गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस की छानबीन में साक्ष्यों के तौर पर मोबाईल काल डिटेल और व्हाट्सएप चैटिंग से पूरा केस का खुलासा हो सका रोनिल को इस बात का एहसास भी नहीं रहा होगा कि उसके साथ इतनी भयानक घटना भी घटित हो सकती है, वह स्कूल की छुट्टी के बाद अकेले ही विकास से मिलने चला गया और वहां पर एक हृदय विदारक घटना घटित हो गई।