मदरसे में पढ़ाने वाले शिक्षक ने मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाने का किया प्रयास
कुकर्मी शिक्षक ने पहले मासूम से की अश्लीलता फिर दुष्कर्म करने की कोशिश
मदरसे में पढ़ाने वाले शिक्षक ने मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाने का किया प्रयास
कुकर्मी शिक्षक ने पहले मासूम से की अश्लीलता फिर दुष्कर्म करने की कोशिश
TIMES7NEWS – कानपुर : थाना जाजमऊ स्तिथि पुलिस चौकी अंतर्गत मदरसे में पढ़ने गई पांच वर्षीय बच्ची के साथ मदरसे के ही एक कलयुगी अध्यापक ने घिनौनी हरकत की मदरसे में पढ़ने वाली पांच वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।मामला कोतवाली गंगाघाट के जाजमऊ पुलिस चौकी क्षेत्र का है। जब मासूम ने अपने घर पहुंच पूरा घटना क्रम अपनी मां से बताया तो उस मां के पौरो की नीचे जमीन खिसक गई।बच्ची के परिजनों ने जिसकी लिखित तहरीर थाना जाजमऊ पुलिस दी।
जाजमऊ प्रभारी निरीक्षक अखिलेश चंद्र पांडे ने बताया कि जाजमऊ पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला स्थित मदरसे में वहीं की रहने वाली पांच वर्षीय बच्ची रोज की तरह बुधवार की सुबह भी पढ़ने गई, जहां पर शिक्षक मौलाना अब्दुल रहीम द्वारा बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया।घर पहुंच कर बच्ची ने शिक्षक की हरकत बताई जिस पर शाम को परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद तत्काल आरोपी के खिलाफ आइपीसी की धारा-376 व पाक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दबिश देकर मौलाना को हिरासत में ले लिया।और बच्ची को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज परीक्षण कराया।
घटना से क्षेत्र में रहने वाले लोगों में आक्रोश व्याप्त रहा। हालांकि पर्याप्त पुलिस बल होने से शांति पूर्ण रहा।
आरोपी का हालपता जामिया महमूदिया अशरफ उल उलूम 16 बीघा थाना जाजमऊ उन्नाव का रहने वाला है।