मार्ग दुर्घटना में फैक्ट्री कर्मचारी की गई जान
नौबस्ता पुल के नीचे लापरवाह कार चालक ने मारी टक्कर पैदल जा रहे युवक को मारी टक्कर हैलट में उपचार के दौरान हुई मौत
मार्ग दुर्घटना में फैक्ट्री कर्मचारी की गई जान
नौबस्ता पुल के नीचे लापरवाह कार चालक ने मारी टक्कर पैदल जा रहे युवक को मारी टक्कर हैलट में उपचार के दौरान हुई मौत
TIMES7NEWS : कानपुर : दक्षिण थाना नौबस्ता के तिरंबी पुलिया आवास विकास के रहने वाले राकेश कुमार को कारखाने से लौटते समय एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी ।जिसमे राकेश बुरी तरह घायल हो गया जिसकी सूचना मिलने पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस चौकी इंचार्ज बसंत विहार ने घायल को इलाज के लिए एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
मृतक के भाई उमेश ने बताया कि उसका भाई राकेश लोहिया चौराहे पर स्थित बादशाह नमकीन के कारखाने में काम करता था और काम से लौटते समय नौबस्ता चौराहा पार कर रहा था उसी समय कार संख्या UP78 – BK0023
में सवार शैलेश ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए मेरे भाई को टक्कर मार दी जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई।
नौबस्ता थाना प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि सूचना मिलने के पश्चात मौके से कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।