लुटेरी पुलिस पर चला कानूनी चाबुक किए गए तीन निलंबित
पीड़ित ने सचेंड थाने में कि शिकायत अधिकारियों ने संज्ञान में लेकर दर्ज कराई FIR लिया हिरासत में
लुटेरी पुलिस पर चला कानूनी चाबुक किए गए तीन निलंबित
पीड़ित ने सचेंड थाने में कि शिकायत अधिकारियों ने संज्ञान में लेकर दर्ज कराई FIR लिया हिरासत में
22 फरवरी की शाम दो सिविल ड्रेस एक वर्दीधारी पुलिस वाले ने दीपू चौहान ढाबे के करीब सिकंदरा निवासी सत्यम शर्मा को रोक,डरा धमका के की थी लाखों की लूट
TIMES7NEWS – कानपुर : 23 फरवरी को थाना सचेंडी पर कानपुर देहात सिकंदरा निवासी सत्यम शर्मा द्वारा एक शिकायत दर्ज कराई गई,जिससे पूरे पुलिस महकमे में हलचल मच गई, कि कल दिनांक 22 फरवरी की रात्रि लगभग 8:00 बजे जब वह अपने घर लौट रहा था, तभी थाना सचेंडी क्षेत्र अंतर्गत दीपू चौहान ढाबे के करीब,तीन पुलिस वालों ने उसे रोक लिया, जिनमें से दो सिविल ड्रेस में और एक वर्दी में था, उसे डरा धमका कर उससे पांच लाख तीस हजार रुपए लूट लिए।पीड़ित की शिकायत की सूचना फैलते ही पूरे पुलिस विभाग में अफरा तफरी मच गई, जिसपर आला अधिकारियों ने घटना का संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक सचेंडी को त्वरित जांच कर कार्यवाही के लिए आदेशित किया और तीनों कर्मियों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू की गई,तो जांच में पीड़ित द्वारा लगाए गए सभी गंभीर आरोप सत्य पाए गए। फिर पीड़ित की शिकायत पर सुसंगत धाराओं मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी पुलिस कर्मी पश्चिम जोन मुख्यालय पर तैनात उपनिरीक्षक- यतीश कुमार, हेड कांस्टेबल – अब्दुल राफे और थाना सचेंडी पर तैनात⁵ उपनिरीक्षक- रोहित सिंह तीनों को निलंबित कर हिरासत में लिया गया।
जब जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाने वाली पुलिस ही लुटेरी बन जायेगी तो फिर आम जनता किसके भरोसे?
इन दिनों पुलिस विभाग में कुछ पुलिस कर्मियों ने पूरे महकमे को ही सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है,जिससे विभाग की छवि धूमिल होती नजर आ रही हैं।
पुलिस कर्मियों द्वारा की गई अपराधिक घटना के संबंध में पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल द्वारा दी गई बाइट।