पातालेश्वर महादेवन मंदिर के प्रांगण में धूम धाम से मनाई गई भगवान की छठी
11 बजे से लेकर 6 बजे तक झूम के चला कढ़ी चावल का भंडाराहर
हर हर महादेव के नारों के बीच हजारों भक्तों ने छका प्रशाद
TIMES7NEWS : कानपुर दक्षिण क्षेत्र स्थित पातालेश्वर महादेवन मंदिर में आज बड़ी धूम धाम से मनाई गई भगवान श्री कृष्ण जी कि छठी इस अवसर पर भगवान भोलेनाथ के अनन्त भक्त राहुल दीक्षित ने कढ़ी चावल का महाभंडारा कराया, सुबह 11 बजे से भंडारा शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक निरंतर चला जिसमें सुबह से शाम तक हजारों भक्तों ने महाभंडारे का प्रशाद पाया।
आयोजन में मुख्य रूप से — राहुल दीक्षित , गोपाल तिवारी जय शुक्ला, आशुतोष मिश्रा, आशू त्रिपाठी,राहुल जायसवाल मारुयू , देवांस, हर्षित, कुनाल,राज,गौरव त्रिपाठी, साहिल,रिशु।