पांच लाख की देनदारी दस हजार में खत्म , घोर कलयुग
जीजा ने साले से उकताकर दस हजार में दी जान की सुपारी
48 घंटे में पुलिस ने जीजा सहित कातिल को भेजा जेल
TIMES7NEWS – कानपुर : 16 अगस्त की बीती सुबह थाना गुजैनी क्षेत्र के मर्दनपुर गांव में खेत में एक युवक की रक्त रंजित लाश पड़ी मिली थी , जिसकी ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी घटना की सूचना पर आनन फानन में पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुला जांच पड़ताल कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं घटना स्थल पहुंची तात्या टोपे नगर दरोगा चौराहा निवासी सरस्वती देवी मृतक की मां ने मृतक की पहचान अपने बेटे 26 वर्षीय अनिल उर्फ साहिल के रूप में की , फिर थाने में तहरीर देकर साहिल के अज्ञात दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। घटना के शीघ्र अनावरण के लिए पुलिस अधिकारियों ने टीम गठित की और 48 घंटे में गुजैनी थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने जीजा सहित हत्यारे को गिरफ्तार कर पूरी घटना का खुलासा कर दोनो को जेल भेज दिया।
पुलसिया पूंछ तांछ में साहिल के जीजा बब्बन ने बताया कि साहिल ने तीन साल से परेशान कर रखा था, क्योंकि हमने पांच लाख में एक कालोनी बेची थी जिसके लिए साहिल अपने जीजा से पैसों की डिमांड कर रहा था, न देने पर अक्सर शराब पीकर गली गलौज कर अपमानित करता था, इसलिए हमने अपने साथी शिव सिंह उर्फ शिवम को 10 हजार की सुपारी देकर साले को मरवा दिया।
आज कानपुर साउथ कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीसीपी साउथ ने घटना की दी जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का जीजा बब्बन पुत्र मिश्री गुजैनी निवासी का अपने सगे साले का पांच लाख रूपए के लेनदेन को लेकर आपस में विवाद चल रहा जिसके चलते बब्बन ने अपने साथी शिव सिंह को 10 हजार की सुपारी देकर अनिल उर्फ साहिल की हत्या करवा दी हत्यारे शिव सिंह ने पहले साहिल को अपने साथ ले जाकर फिल्म गदर 2 दिखाई फिर बिधनू क्षेत्र में ले जाकर ईंट से कूच कर मार डाला जिसपर परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर गुजैनी थाने में मुकदमा संख्या – 207/2023 आईपीसी की धारा 302 में पंजीकृत किया था, जिसका 48 घंटे में गुजैनी पुलिस ने खुलासा कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर दर्ज किए गए मामले में 120/B, 201,407 धाराओं की बढ़ोतरी कर जेल भेजा जा रहा है।
हत्यारों को उनके अंजाम तक पहुंचाने वाली पुलिस टीम – प्रभारी निरीक्षक विनय तिवारी थाना गुजैनी, उ0नि0 हितेश कुमार,कमलेश कुमार, प्रवास शर्मा, रिंकू कुमार, हे0का0 ऋषि कुमार, अरुण कुमार, सुधीप कुमार, अनुराग सिंह उ0नि0 सर्विलांस टीम, अरविन्द कुमार मिश्रा सनित मालिक,हे0का0 मयंकदीप, शिववीर सिंह, धीरेंद्र भदौरिया, अक्षय पवार,अतुल यादव आदि सामिल रहे।