पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाले एसीपी मोहसिन खान पर चला कानूनी चाबुक,, तीन माह बाद हुई निलंबन की कार्यवाही

पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाले एसीपी मोहसिन खान पर चला कानूनी चाबुक,, तीन माह बाद हुई निलंबन की कार्यवाही
एसीपी खान पर IIT की छात्रा ने लगाया था रेप का आरोप डीजीपी के आदेश पर हुए सस्पेंड
TIMES7NEWS – कानपुर कमिश्नरेट पुलिस में लगभग तीन माह पहले वर्दी को शर्मसार कर देने वाली एक ऐसी घटना घटित हुई जिससे पूरे महकमे को झझकोर दिया, मामला था की एक IIT की एक छात्रा ने पुलिस महकमे तैनात एसीपी मोहसिन खान पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया था। मामला दिसम्बर 2024 का तब कानपुर पुलिस को एक बड़ा झटका लगा जब डीजीपी उत्तर प्रदेश के आदेश पर एसीपी मोहसिन खान को सस्पेंड कर दिया गया। यह मामला दिसम्बर 2024 से चर्चा में आया जब पीड़िता ने पुलिस महकमे के खिलाफ हाईकोर्ट को रुख किया और न्याय की गुहार लगाई, जिससे पूरे पुलिस महकमे में हड़कम मच गया। जब एसीपी मोहसिन खान कानपुर कमिश्नरेट में तैनात थे तब पीड़िता को शादी का झांसा देकर लम्बे समय तक शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता को यह पता चला कि एसीपी मोहसिन खान शादी शुदा हैं, तब पीड़िता ने कानपुर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई । हालात तब बिगड़ गए जब आरोपी मोहसिन खान ने अपने पद का फायदा उठाते हुए अपनी गिरफ्तारी रुकवा ली और हाईकोर्ट से स्टे ले लिया। फिर पीड़िता ने पत्र लिखकर डीजीपी उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार से निष्पक्ष जांच की मांग की और यह भी आरोप लगाया कि मोहसिन खान के पुलिस महकमे होने की वजह से कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की जा रही हैं। छात्रा ने पत्र में यह भी लिखा कि समय रहते अगर न्याय नहीं मिला तो ये लड़ाई आखिरी सांस तक चलेगी।
पीड़िता के इस पत्र को डीजीपी ने गंभीरता से संज्ञान लिया और कानपुर पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट की मांग की और कमिश्नर की रिपोर्ट के बाद डीजीपी ने मोहसिन खान को तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया।