Crime थाना सचेंडी क्षेत्र के भैरमपुर गांव में देर रात दबंग अपराधी और कथित सपा नेता ने की जमकर गुंडई
देर रात युवक के घर में घुस महिलाओ के फाड़े कपड़े , दिया लूटपाट की घटना को अंजाम
थाना सचेंडी क्षेत्र के भैरमपुर गांव में देर रात दबंग अपराधी और कथित सपा नेता ने की जमकर गुंडई
देर रात युवक के घर में घुस महिलाओ के फाड़े कपड़े , दिया लूटपाट की घटना को अंजाम
मोहल्ले के लोगो ने घर में ही शरद और उसके एक साथी को वारदात करते पकड़ा और किया पुलिस के हवाले
मामले पर एस ओ की कार्यशैली संदेहजनक अभी तक नही लिखा मुकदमा
TIMES7NEWS: कानपुर – आउटर थाना सचेंडी अंतर्गत भैरमपुर गांव में बीती 5 अक्टूबर की रात गांव के ही दबंग अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति जोकि अपने आप को सपा नेता बताता है, ने अपने तीन साथी अंकित त्रिवेदी,गोपाल मिश्रा,छोटू ऊर्फ शिवम के साथ देर रात लगभग 11:00 बजे भैरमपुर निवासी माया पत्नी विनोद गुप्ता घर में घुस कर लाठी डंडे से जमकर मारपीट की और जब किसी तरह उन दबंगो से पीड़िता का परिवार बचकर बाहर भागा और शोर मचाकर लोगों को मदद के लिए पुकारा तो कथित सपा नेता शरद यादव और उसके साथियों ने पीड़िता के साथ अश्लीलता करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए चीख-पुकार सुनकर क्षेत्रीय लोग जब पीड़िता के दरवाजे पहुंचे तो दबंगो ने जान से मारने व बाद में देख लेने की धमकी देते हुए भाग निकले।
पीड़िता की माने तो थाना प्रभारी द्वारा पीड़िता और उसके परिवार पर समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है,अभी तक आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज नही किया गया।
उत्तर प्रदेश पुलिस की घटिया कार्यशैली के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं एक तरफ उत्तर प्रदेश पुलिस शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जागरूकता अभियान चला आम जनता को सुरक्षा का अहसास दिलाती है, तो दूसरी तरफ अपराधियों का साथ देकर अपराधों को बढ़ावा देती नजर आ रही है।