देर शाम बहुमजीला बिल्डिंग में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग मची चीख पुकार
घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में आला अफसरों सहित पहुंची कई थानों की पुलिस फोर्स और फायर की गाडियां राहत बचाव कार्य में जुटी
TIMES7NEWS – कानपुर : थाना चमनगंज क्षेत्र अंतर्गत एक भवन/प्रतिष्ठान में आज देर शाम अचानक आग लग गई और आग लगने की सूचना मिलते ही आनन फानन में फायर स्टेशन की गाडियां और थाना प्रभारी चमनगंज , और निकटतम 06 थानों की फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गई जानकारी के अनुसार जिस भवन में आग लगी उसी काफी लोग फंसे हुए थे जिसमें महिलाए भी थी लेकिन पुलिस और फायर टीम ने बड़ी सूझ बूझ से अपनी जान जोखिम में डाल आग में फंसे सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया और आग बुझाने के प्रयास में जुटे हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने एक महिला के फसे होने का संदेह व्यक्त किया है जिसे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में अतिरिक्त पुलिस बल, पीएसी, क्यूआरटी एवं दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद रही।
घटना स्थल पर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल, अपर पुलिस उपायुक्त-सेन्ट्रल, एसीपी सीसामऊ और मुख्य अग्निशमन अधिकारी कानपुर की मौजूदगी में राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है।