कुर्की की नोटिस चस्पा होने से पहले सपा विधायक इरफान सोलंकी व भाई रिजवान ने पुलिस कमिश्नर के सामने किया आत्म समर्पण
इरफान व रिजवान के सरेंडर करने के समय विधायक अमिताभ बाजपेई व रूमी हसन उनकी पत्नी नसीमा और बच्चे भी रहे मौजूद
कुर्की की नोटिस चस्पा होने से पहले सपा विधायक इरफान सोलंकी व भाई रिजवान ने पुलिस कमिश्नर के सामने किया आत्म समर्पण
इरफान व रिजवान के सरेंडर करने के समय विधायक अमिताभ बाजपेई व रूमी हसन उनकी पत्नी नसीमा और बच्चे भी रहे मौजूद
अगजननी और रंगदारी मांगने के आरोपी इरफान सोलंकी व भाई रिजवान से पुलिस लाइन में हुई गहन पूछताछ
भारी पुलिस फोर्स और आर आर एफ बल की मौजूदगी में विधायक इरफान व रिजवान को कोर्ट में किया पेश
TIMES7NEWS – कानपुर : थाना जाजमऊ में अगजन्नी और रंगदारी मामले में लगभग एक महीने फरार चल रहे सपा विधायक इरफान सोलंकी व भाई रिजवान सोलंकी ने आज कानपुर पुलिस आयुक्त के आवास पर आत्म समर्पण कर दिया।विधायक इरफान व रिजवान के सरेंडर करते वक्त विधायक अमिताभ बाजपेई व रूमी हसन व उनकी पत्नी नसीमा और बच्चे भी मौजूद रहे,सरेंडर करने के बाद विधायक इरफान और उसके भाई रिजवान से पुलिस लाइन में लगभग साढ़े तीन घंटे तक पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा पूछताछ करने के बाद भारी पुलिस फोर्स और आर आर एफ फोर्स की कड़ी सुरक्षा में दोनो आरोपियों को ACMM तीन की कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनो को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया।
विधायक इरफान और उसके भाई के कोर्ट में पेश होते ही विधायक अमिताभ बाजपेई और हसन रूमी और भारी संख्या में सुभचिंतको व अधिवक्ताओं की भारी भीड़ जमा रही,वही कमिश्नरेट पुलिस के कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे।
विधायक इरफान व उसके भाई को कोर्ट में पेश करने वाली गाड़ी को हटाकर दूसरी गाड़ी से जेल ले जाया गया।
डीसीपी क्राइम ने बताया की विधायक इरफान सोलंकी व उसके भाई पर थाना जाजमऊ में मुकदमा संख्या 127/22 दर्ज हुआ था जिसमे दोनो मुख्य आरोपी थे इन दोनो के खिलाफ नानवेलेवल वारंट जारी हुआ था, इन दोनों ने अथक प्रयासों के बाद आज पुलिस आयुक्त कार्यालय में आत्म समर्पण किया, जहां इन दोनो को हिरासत में लिया गया है और कोर्ट में पेश किया जाएगा,और इन पर पूर्व में दर्ज और कई मामले भी देखे जायेंगे और इनसे पूछताछ में जो बताया जाएगा उसे भी केस डायरी में दर्ज किया जाएगा।और कोर्ट से इन्हे रिमांड पर लेने की मांग की जायेगी।