कृष्णानंद राय का हत्यारा मुख्तार अंसारी की दुनिया से विदाई
हाल ही में पेट दर्द की की थी शिकायत
कारागार में ही पड़ गया था हार्ड अटैक जहां से पहुंचाया गया मेडिकल कालेज
उत्तर प्रदेश बांदा कारागार – बीती 28 मार्च मेडिकल कॉलेज बांदा में हार्ड अटैक के चलते मुख्तार अंसारी माफिया डॉन जगत से रुकसत हुआ हालांकि अपनी गिरफ्तारी के पहले दिन से ही माफिया को अपनी मौत का डर सता रहा था जिसे उसने कई बार दबी जुबान से व्यक्त भी किया उत्तर प्रदेश ही नहीं पूर्वांचल ही नहीं पूरा भारतवर्ष इस नाम के खौफ से परिचित था, लगभग 19 साल पहले भाजपा नेता कृष्णा नन्द राय जिन्हे AK 47 से भून दिया गया था उन्हें कुल 67 गोलियां लगी थी उनके साथ 7 और निर्दोष लोग इस हत्या कांड की भेंट चढ़ गए थे जिसमें माफिया मुख्तार का नाम आया था लेकिन कोर्ट ने उसे इस हत्या कांड से बरी कर दिया था पूरा पूर्वांचल ये जनता था कि कृष्णा नन्द राय का विरोधी कौन हैं और किसको उनकी मौत से फायदा होने वाला था।
आखिरकार उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ जी अपराधी हटाव अभियान में मुख्तार अंसारी का नाम दर्ज रजिस्टर हो ही गया एक ऐसे दुर्दांत माफिया का अन्त भी वैसा ही हुआ मौत के तीन दिन पहले से ही उसने पेट दर्द की शिकायत की थी लेकिन गुरुवार के दिन जांच के दौरान हार्ड अटैक जैसे लक्षण दिखने पर आनन फानन में एंबुलेंस बुलाकर माफिया डान को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उसका आखिरी घंटा बहुत दर्द के साथ कटा लगभग एक घंटा मौत से जूझने के बाद सदा सदा के लिए डान इस दुनिया से रुखसत हो गया।
गाजीपुर में तैयार हुई माफिया की कब्र उत्तर प्रदेश गाजीपुर के कालीबाग में माफिया को दफनाने के लिए कब्र तैयार हो गई है बांदा से कड़ी सुरक्षा में मुख्तार अंसारी की बाडी लेकर सरकारी अमला कूच कर चुका है, रात में सुरक्षा घेरे में मुख्तार की बाडी को दफनाया जायेगा यही पर इनके पूर्वजों को भी दफनाया जा चुका है।