कोचिंग गई 14 वर्षीय बालिका रेलवे पटरी पर मृत अवस्था में मिली
परिजनों के अनुसार एक दिन पहले लापता हुई बच्ची को किया गया अगवा

कोचिंग गई 14 वर्षीय बालिका रेलवे पटरी पर मृत अवस्था में मिली
परिजनों के अनुसार एक दिन पहले लापता हुई बच्ची को किया गया अगवा
TIMES7NEWS – कानपुर थाना गोविंद नगर घर से पढ़ने के लिए कोचिंग गई 14 वर्षीय बालिका लापता हो गई अगले दिन उसका शरीर मृत अवस्था में रेलवे पटरी पर पड़ा पाया गया।राहगीरों के सूचना देने पर पुलिस ने पहुंचकर शिनाख्त कराई और परिजनों को सूचित किया तो पता चला कि बच्ची 1 दिन पहले ही लापता हुई थी और परिजनों ने बच्ची को अगवा कर हत्या करने का आरोप अपने एक नजदीकी संबंधी विशाल के ऊपर लगाया मतलब नामजद f.i.r. की गई है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है। खबर लिखने तक आरोपी की कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
बच्चियों के प्रति हो रहे अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहे पुलिस की सतर्कता की तो बात ही करना बेईमानी है। ना जाने क्यों आजकल अभिभावक भी सतर्क नहीं है। जबकि सूचना माध्यमों के द्वारा लगातार समाज को आगाह किया जाता रहा है।
आखिर कब बंद होंगे इस तरह के अपराध ?