किदवई नगर पुलिस के हत्थे लगे सात शातिर चोर बन्द घरों को रात के अंधेरे में बनाते थे निशाना
चोरों के पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान सहित 16 रुपए नगद हुएबरामद
![](https://i0.wp.com/times7news.co.in/wp-content/uploads/2023/04/20230414_201921.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
किदवई नगर पुलिस के हत्थे लगे सात शातिर चोर बन्द घरों को रात के अंधेरे में बनाते थे निशाना
चोरों के पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान सहित 16 रुपए नगद हुएबरामद
रिपोर्टर विपुल सिंह : TIMES7NEWS कानपुर कमिश्नरेट किदवई नगर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे रात्रि चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर से मिली जानकारी पर पुलिस ने घेराबंदी कर सात चोरों को धर दबोचा और चोरों के पास से चुराए गए टीवी, फ्रिज, इनवर्टर, बैटरी, सफेद धातु चाबी का गुच्छा, 5 मोबाइल फोन, चोरी की वारदात में प्रयोग की गई लोडर UP-77 T 8745 और सातों चोरों की तलाशी में 16 रुपए बरामद किए।
पकड़े गए शातिर चोर लकी भारती पुत्र स्व. राजू भारती निवासी किदवई नगर थाना जूही (20), संतोष पासवान,पुत्र राधेश्याम निवासी कुररू थाना मंझनपुर जिला कोसांबी (24), आजाद पुत्र अजय निवासी ग्राम भटपुरवा भरवारी थाना कोखराज कौशांबी (20), बबलू सरोज पुत्र कल्लू निवासी थाना मंझनपुर जिला कौशांबी (29), अखिलेश कुमार पुत्र मोतीलाल उर्फ अशर्फीलाल निवासी ग्राम बालकमऊ थाना कोखराज जिला कौशांबी( 21), शीलू उर्फ रफीक कुरेशी पुत्र अलीजान कुरेशी निवासी नयापुरवा थाना जूही कानपुर (28), ओम शंकर पुत्र स्व० रामकुमार पटेल निवासी ग्राम भटपुरवा थाना कोखराज जिला कौशांबी (32)।
दो अभियुक्तों का है अच्छा खासा अपराधिक इतिहास, ओम शंकर पर थाना किदवई नगर, चकेरी , जुही,हरबंसमोहल, नौबस्ता,रेल बाजार जिला कानपुर में 12 मामले दर्ज हैं और जनपद कौशांबी थाना कोखराज, 3 गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।लकी भारती पर थाना जुहीं और किदवई नगर में दो मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, नीरज कुमार अभिषेक सोनकर, संकित तौंगड़ का0- उमेश ,नीलू यादव।
लेकिन बड़ी ताजुब की बात यह है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सात चोरों में से दो चोरों का अच्छा खासा इतिहास होने के बाद भी सातों की जामा तलाशी में पुलिस को मात्र नगदी के नाम पर 16 रुपए ही बरामद हुए।
जबकि आज कल के बेरोजगार नव युवक 18 रुपए की सिगरेट से धुंवे के छल्ले उड़ाते हैं,और इन चोरों के पास सिर्फ 16 रुपए ही बरामद हुए,लगता है कि ये सब टुचपुंजिया चोर थे।