किदवई नगर में कैफ रेस्टोरेंट मालिक पर तमंचे से फायर
राज सिंघानिया जिस का असली नाम अब्बास रिजवी है तमंचे के साथ गिरफ्तार
किदवई नगर में कैफ रेस्टोरेंट मालिक पर तमंचे से फायर
राज सिंघानिया जिस का असली नाम अब्बास रिजवी है तमंचे के साथ गिरफ्तार
TIMES7NEWS : कानपुर – थाना नौबस्ता किदवई नगर के ब्लॉक स्थित कैफ नाम के रेस्टोरेंट के बाहर मालिक आरव मिश्रा को जान से मारने की नियत से निहाल सोनकर अपने साथियों अमित पटेल अभिषेक उर्फ कारतूस, प्रतीक यादव, शुभम शर्मा, अंशुल यादव, मयंक पांडेय और राज सिंघानिया के साथ दुकान के बाहर आकर गाली-गलौज करने लगे और आरव को बाहर आने के लिए ललकारने लगे, आरव के बाहर आने पर निहाल और उसके साथियों ने धड़ाधड़ तमंचे से तो फायर कर दिए, जान बचाने के लिए आरव सिरपर पैर रखकर भाग खड़ा हुआ हमलावर भी गाली गलौज करते हुए निकल गए आरव द्वारा थाना नौबस्ता में तहरीर देने पर पुलिस ने राज सिंघानिया जिस का असली नाम अब्बास रिजवी है को वाहन चेकिंग के दौरान मैं तमंचे के गिरफ्तार कर लिया गया, बाकी की तलाश में पुलिस जुटी है।
नौबस्ता थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि आज सुबह 09:15 बजे लगभग किदवई नगर शनि देव मंदिर चौराहे पर चलाई जा रही वाहनों की चेकिंग के दौरान 26 सितंबर 2022 को कैफ रेस्टोरेंट में घटना को अंजाम देने वाले मामले फरार चल रहे अभियुक्तों में अब्बास रिजवी उर्फ राज सिंघानिया उर्फ गुड्डू उर्फ हसन अली को गिरफ्तार किया गया है और उसकी जामा तलाशी लेने पर उसके पास 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ जिसे थाने लाकर विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया।और अन्य साथियों की तलास की जा रही है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।