के. टी. ए वेलफेयर सोसाइटी ने कराया खिचड़ी का महाभंडारा
कानपुर दक्षिण के समाज सेवियों और क्षेत्रीय गणमान्यों ने खिलाई खिचड़ी और खाई खिचड़ी
के. टी. ए वेलफेयर सोसाइटी ने कराया खिचड़ी का महाभंडारा
कानपुर दक्षिण के समाज सेवियों और क्षेत्रीय गणमान्यों ने खिलाई खिचड़ी और खाई खिचड़ी
TIMES7NEWS – कानपुर :आज यशोदा नगर बजरंग चौराहे स्थित ममता मैरिज लान व ममता हॉस्पिटल के. टी. ए वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया आज सुबह से समिति के सदस्यों के द्वारा खिचड़ी भोज सामग्री को ईश्वर को अर्पित कर खिचड़ी निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया इसके बाद सभी सदस्यों ने खिचड़ी वितरण शुरू किया सदस्यों के द्वारा आने जाने वाले हर राहगीरों को रोक रोक कर प्रसाद दिया गया सदस्यों के द्वारा यह अनूठा प्रयास जिसकी सभी ने सराहना की संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि हम विशाल समूह निर्माण कर रहे हैं जिसमें आम जनमानस को सरलता और सहजता से किसी भी जरूरत पर उपलब्धता हो सके ने आगे बताया कि ऐसे कार्य सभी वार्डों तक किये जाएगे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से – अनिल श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव ,डॉ नितिन कुमार( डेस्टिनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल फाउंडेशन) संजय श्रीवास्तव ,स्वप्निल ,आलोक निषाद अभिषेक श्रीवास्तव, गौरव शुक्ला, सौरभ शुक्ला,महंत कार्तिकेयन भारद्वाज ,सोनू पांडे, अमित निगम, वैभव मिश्रा सुधाकर श्रीवास्तव वैद जी,अतुल श्रीवास्तव एवं अन्य सहयोगी मौजूद रहे।