KDA क़ा खेल निराला किसी की जमीन किसी दूसरे को दे डाला हाये ये कैसा गड़बड़ घोटला
मामला एक प्रतिष्ठित पत्रकार क़ा हैं जिसमें पत्रकार के पिता विजय बहादुर के पक्ष में कानपुर विकास प्राधिकरण के जोन 2की रतनपुर आवसीय योजना में भवन संख्या -EWS-31/697आवंटित एवं एग्रीमेंट हुआ था। लेकिन एग्रीमेंट होने के बावजूद आवंटित भवन क़ा कब्जा नही दिया गया था। भवन क़ा आवंटन न किये जाने की स्थिति में भवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्राधिकरण की होती हैं लेकिन जोन -2के कर्मचारियों ने पत्रकार के पिता के साथ धोखाधड़ी करते हुए आवंटित उपरोक्त भवन को कूटरचना कर किसी रेखा देवी पांडे के w/oचंद्रप्रकाश पांडे को अवैध रूप से दोहरा आवंटन कर दिया। वर्ष 2013में कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा एक दैनिक समाचार पत्र में विज्ञापन द्वारा उपरोक्त योजना के आवंटियों (जिनकी एक चौथाई धनराशि जमा हैं )को शेष धनराशि प्राधिकरण कोष में जमा कराकर निबंधन कराने क़ा अवसर प्रदान किया गया था। जिसके अनुपालन में पत्रकार ने दिनांक 24/8/2013एवं 10/9/2013को तत्कलीन उपाध्यक्ष के समक्ष उपस्थित होकर निबंधन कराने हेतू उपरोक्त भवन के बकाया धनराशि ब्यौरा (शेष धनराशि )बतायें जाने की मांग एवं रेखा देवी पांडे के अवैध की शिकायत की थी एवं मुख्य मंत्री जनसुनवाई पोर्टल तथा प्राधिकरण के माध्यम से लगातार अपनी समस्या दर्ज कराते चले आ रहे। लेकिन प्राधिकरण द्वारा पत्रकार की समस्या क़ा समाधान नही किया जा रहा हैं। जबकि एक माह पहले जनसुनवाई के माध्यम से सचिव के.पीं सिंह ने वैकल्पिक भवन संख्या 386/697रतनपुर कालोनी में आवंटित करने की बात कहीं थी उसके बाद भी पत्रकार क़ा लगातार उत्पीड़न किया जा रहा हैं।
रिपोर्टर इन चीफ(सुशील निगम)