कानपुर शहर में शनिवार की सुबह हुआ दर्दनाक हादसा साधू दंपति की सोते समय कार से कुचलकर हुई मौत

कानपुर शहर में शनिवार की सुबह हुआ दर्दनाक हादसा साधू दंपति की सोते समय कार से कुचलकर हुई मौत
घटना को अंजाम देकर कार सवार हुए फरार सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस
TIMES7NEWS – कानपुर थाना ग्वालटोली क्षेत्र परमठ चौकी अंतर्गत आनंदेश्वर मंदिर में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें मंदिर के बाहर सड़क पर सो रहे बुजुर्ग साधू दंपति की कार हादसे में मौत हो गई।घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार कि सुबह थाना सजेती के रहने वाले बुजुर्ग साधू दंपति नित्यानंद व उनकी पत्नी शांति देवी दोनो भींख मांगते थे और हर दिन कि तरह सड़क पर सो रहे थे तभी सुबह परमठ में दर्शन करने आए अज्ञात कार सवार दर्शन कर के जा रहे थे और कार बैक करते समय कार के पहिए दोनो पर चढ़ गए जिससे दोनो की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जिसकी वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी सूचना मिलते मौके पहुंची पुलिस फोर्स ने दोनो शवों को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया फिर पुलिस कार चालक की तलास में जुट गई घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कार सवारों की तलास में जुटी।
सूत्रों के मुताविक पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले कार चालक व उसमें सवार व्यक्तियों का पता लगा गिरफ्तार भी कर लिया है और आरोपियों के विरुद्ध मृतक दंपति के बेटे द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।
इस दर्दनाक हादसे के विषय में पुलिस उपायुक्त सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि आज सुबह ग्वालटोली थाना क्षेत्र परमठ चौकी अंतर्गत दो व्यक्तियों के शव पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन की तलास में घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखी गई जिससे घटनाक्रम करने वाले वाहन की तलास की जा सके।