Breaking News
Trending
कानपुर पुलिस कमिश्नर ने चकेरी एसीपी कार्यालय और बिठूर थाने का किया औचक निरीक्षण
कानपुर पुलिस कमिश्नर ने चकेरी एसीपी कार्यालय और बिठूर थाने का किया औचक निरीक्षण
पुलिस कमिश्नर के साथ पहुंचे डीसीपी शिव शुक्ला , एसीपी अमरनाथ ने एसीपी कार्यालय की जांची खामियां
TIMES7NEWS – कानपुर कमिश्नरेट की बागडोर संभालने के बाद पुलिस आयुक्त डा. रामकृष्ण स्वर्णकार पहले चकेरी एसीपी कार्यालय पहुंचे और तीनो थानों के अपराध रजिस्टर चेक किए ,फिर बिठूर थाने पहुंचकर थाने की निर्माणाधीन बैरक, मेंस,महिला हेल्प डेस्क , डाक एवं कार्यालय का निरक्षण करते हुए थाना परिसर की साफ सफाई की व्यवस्था को दुरस्त रख संक्रामक रोगों से बचाव के दिशानिर्देश देते हुए बेहतर पुलिसिंग व्यवथा करने के निर्देश दिए।