
कानपुर पुलिस के हत्थे चढ़े दो साइबर ठग मदरसे से किया गिरफ्तार
मदरसे की आड़ में डिजीटल अरेस्ट कर एवं अन्य साइबर ठगी से करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने वाले मो0 जावेद अख्तर व मो0 स्वालेह पुलिस की गिरफ्त में
TIMES7NEWS – कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के धरपकड़ अभियान में कानपुर पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर साइबर ठग मो0 जावेद अख्तर जो यतीम खाना निवासी हैं और दूसरा मो0 स्वालेह जो बेकनगंज का रहने वाला है ये दोनों स्वालेह कसिमुल उलूम फाउंडेशन संस्था की आड़ में ठगी का कारोबार चला करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली।
डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी एवं एसीपी कर्नलगंज ने बताया कि ये ठग मदरसे के चैरिटी एकाउंट का फायदा उठाकर देश के कई प्रदेशों में डिजिटल अरेस्ट एवं कई अन्य तरीके से मोटी रकम खाते में मंगवाते थे। वहीं पुलिसिया पूछतांच में इन ठगों द्वारा की गई कई अहम साइबर लूट के खुलासे किए गए हैं। इन ठगों द्वारा की गई ठगी का कानपुर से लेकर विहार तक करोड़ों रुपए इन्वेस्टमेंट हैं और कई प्रापर्टीयों में हिस्सेदारी भी है,पुलिसिया पूछतांच के बाद पुलिस ने इन ठगों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं और सीडीआर एवं वॉट्सअप काल की जांच पड़ताल कर अन्य सुराग खंगाल रही हैं।