कानपुर नगर DM नें डायरिया के बढते प्रभाव के दृष्टिगत गुजैनी क्षेत्र का किया निरीक्षण
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की 30 टीमों द्वारा 1083 घरों किया गया सर्वे
Times7news- कानपुर :- 06 अगस्त 2022 को डायरिया के बढ़ते प्रभाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री विशाख जी ने आज गुजैनी जे ब्लॉक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैंप में वितरण की जा रही दवाओं के विषय में जानकारी की
उपस्थित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की 30 टीमों द्वारा 1083 घर सर्वे किया गया है,जिसमें 53 सिंटोमैटिक लोगो को चिन्हित किया गया और सभी लोगों को ओआरएस के पैकेट एवं क्लोरीन की गोलियों वितरण की और टीम द्वारा लोगों को साफ पानी पीने के लिए जागरूक करते हुए बताया कि 15 लीटर पानी में एक क्लोरीन की गोली डालकर आधा घन्टे बाद पानी का प्रयोग करने की जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त सिंप्टोमेटिक मरीजों का गुणवत्ता पूर्ण इलाज हो और यह सुनिश्चित किया जाए और जो मरीज अस्पताल में भर्ती है उन मरीजों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार नजर रखने के निर्देश दिए । सभी भर्ती मरीजों का परीक्षण स्वस्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया जाना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में समन्वय स्थापित करने हेतु स्वास्थ्य विभाग ,नगर निगम अधिकारी तथा संबंधित एसीएम द्वारा क्षेत्र के संभ्रांत लोगों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए जिसमें जिस भी घर में कोई सिंप्टोमेटिक व्यक्ति होता है तत्काल उसकी सूचना इस ग्रुप पर उनके मोबाइल नंबर के साथ भेजा जाए जिस पर स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा तत्काल इलाज कराया जाएगा। उन्होंने अपर नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था कराते हुए फॉगिंग की जाए तथा जिस क्षेत्र में जलभराव की स्थिति होती है, वहां पर डी वाटरिंग पम्प लगाकर तत्काल पानी निकाला जाए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित क्षेत्र में पेयजल हेतु पानी के टैंकर भी उपलब्ध कराए जाए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम , मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर, अपर नगर आयुक्त, नगर स्वास्थ्य अधिकारी आदि समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।