कानपुर DM जितेन्द्र प्रताप सिंह आम जनता की समस्याओं एवं लापरवाह कर्मियों पर चला रहे अभियान

कानपुर DM जितेन्द्र प्रताप सिंह आम जनता की समस्याओं एवं लापरवाह कर्मियों पर चला रहे अभियान

1 मार्च को तेज तरार जनता के शुभचिंतक जिला अधिकारी ने दो कॉलेजों व ITI निर्माणाधीन कार्यशाला का औचक निरीक्षण किया फिर समाधान दिवस पर सुनी फरियादियों की फरियाद

TIMES7NEWS – कानपुर जहां एक ओर भ्रष्टाचार में लिप्त अपने कार्य के प्रति लापरवाह सरकारी कर्मचारी व अधिकारी कुर्सियों में बैठ सरकार के मंसूबों में पानी फेरने का काम कर रहे हैं वहीं दूसरी कानपुर DM जितेन्द्र प्रताप सिंह आम जनता की समस्याओं और भ्रष्ट विभागों के लापरवाह अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर नकेल कसने के लिए जमीनी स्तर पर अभियान चला सरकारी निर्माणाधीन भवनों व अन्य सरकारी कार्यों में खामियां मिलने पर सख्त रवैया अपना कार्यवाही कर उन्हें सुधारने का काम कर कानपुर जनता की प्रशंसा के पत्र बनते जा रहे हैं और आज 1 मार्च को जिलाधिकारी ने पहले कानपुर शहर के जुहारी देवी गर्ल्स कॉलेज का लिया जायजा फिर, पहुंचे पतारा औद्योगिक किसान इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया,जब वो पतारा रेलवे स्टेशन रोड स्थित औद्योगिक किसान इंटर कॉलेज पहुंचे तो वहां पर पुलिस नदारद मिली,और कॉलेज के अन्दर एक बिना नंबर प्लेट लगी स्कॉर्पियो भी खड़ी मिली जब DM ने पूंछा कि किसकी गाड़ी हैं तो उन्हें बताया गया कि प्रबंधक की हैं, जिसपर DM जितेन्द्र प्रताप सिंह ने नाराजगी जताते हुए डीसीपी साउथ से ड्यूटी पर नदारद पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही करने को कहा और बिना नंबर प्लेट लगी स्कॉर्पियो पर कार्यवाही करने का आदेश दिया, इसके बाद घाटमपुर में ITI निर्माणाधीन कार्यशाला का निरीक्षण किया जहां कई खामियां पाई और सख्त कार्यवाही के आदेश दिए फिर घाटमपुर तहसील में चल रहे समाधान दिवस पर पहुंच फरियादियों की फरियाद सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों आदेशित करते हुए जनता की समस्याओं को जल्द से निस्तारण करने का आदेश दिया।
जब से कानपुर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कानपुर महानगर की जिम्मेदारी संभाली है,तब से चाहे वो सरकारी स्वास्थ्य विभाग हो या चल रहे सरकारी निर्माण कार्य हो उनपर नकेल कसना शुरू कर दिया अगर देखा जाए तो DM साहब नायक फिल्म के अनिल कपूर की तरह एक जिम्मेदार अधिकारी की भूमिका निभा रहे, इनसे पहले कानपुर में इसी तरह की भूमिका निभाने वाली सन 2000 में DM अनीता भटनागर जैन थी। अगर कुर्सी में बैठे सभी आला कमान इसी तरह अपनी जिम्मेदारियों को समझने लगे तो आम जनता को समस्याओं का सामना न करना पड़े और अपराधों पर भी लगाम लग सके।