स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने
पुलिस आयुक्त श्री बीपी जोगदंड के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा कोतवाली से घंटाघर तक तिरंगे के साथ की गई पदयात्रा
कानपुर नगर- देश इस वर्ष 15 अगस्त को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है विदित हो कि 15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ है इसलिए देश प्रेम की एक धारा जो बह रही है और प्रबल हो गई तिरंगे की चारों तरफ धूम मची हुई है जिसे भारत के भविष्य की एक सुंदर शुरुआत कहा जा सकता है इसी श्रंखला में कानपुर पुलिस आयुक्त श्री बीपी जोगदंड ने पुलिस बल द्वारा की गई तिरंगा पदयात्रा का नेतृत्व किया जो कोतवाली कानपुर से प्रारंभ होकर मूलगंज के रास्ते घंटाघर चौराहे स्तिथि भारत माँता मंदिर पर जाकर संपन्न की गई।
पूरी पदयात्रा में पुलिस के जवानों के साथ संयुक्त पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस आयुक्त ,पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, और सभी सहायक पुलिस आयुक्त ,विभिन्न थानों के थाना प्रभारी और बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।