कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की भी नही सुनता नगर निगम प्रशासन तो आम जनता की क्या खाक सुनेगा
थाना नौबस्ता क्षेत्र अंतर्गत चौकी प्रभारी आवास विकास ने स्वयं नगर निगम को पत्र लिख अतिक्रमण हटाने कि की थी मांग चौकी इंचार्ज चले गए लेकिन नगर निगम अभी भी गहरी नीद में
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की भी नही सुनता नगर निगम प्रशासन तो आम जनता की क्या खाक सुनेगा
थाना नौबस्ता क्षेत्र अंतर्गत चौकी प्रभारी आवास विकास ने स्वयं नगर निगम को पत्र लिख अतिक्रमण हटाने कि की थी मांग चौकी इंचार्ज चले गए लेकिन नगर निगम अभी भी गहरी नीद में
TIMES7NEWS – कानपुर : नौबस्ता थाने के चौकी इंचार्ज की भी नही सुनता नगर निगम प्रशासन तो आम जनता की क्या सुनेगा, यूं तो कानपुर में जाम और अतिक्रमण के हालात बद से बदत्तर है, कई बार एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसे आपातकालीन वाहन भी फस कर अपने गंतव्य तक नही पहुंच पाते और जान मॉल की रक्षा नहीं कर पाते है। यदि कोई व्यक्ति इसकी शिकायत भी करे तो विभाग के कान में जूं तक नहीं रेगता, यह वर्तमान दृश्य कानपुर के थाना नौबस्ता के आवास विकास चौकी क्षेत्र का है, जहां जाम और अतिक्रमण से परेशान होकर तत्कालीन चौकी प्रभारी सैयद जुबेर ने स्वम विगत 29 मई 2022 को कानपुर नगर निगम को मछरिया जामा मस्जिद से हरी मजार तक के अतिक्रमण हटाने के लिए स्वतः पत्र लिख अतिक्रमण हटाने की मांग की थी परंतु विभाग ने आज तक कोई भी कार्यवाही नही की चौकी इंचार्ज तो तबादला होकर दूसरी जगह चले गए परंतु जाम और अतिक्रमण के हालात आज भी जस के तस है।अब देखना ये है कि क्या नगर निगम नींद से जागेगा और मछरिया के मुख्य जामा मस्जिद बाजार को जाम से मुक्ति दिला पाएगा या यूं ही लोगों को यूं ही जाम की समस्याओं से जूझना पड़ेगा।