कल्यानपुर पुलिस ने 24 घंटे में दो शातिर लुटेरों को पकड़ किया लूट की घटना का खुलासा
कल्यानपुर पुलिस ने 24 घंटे में दो शातिर लुटेरों को पकड़ किया लूट की घटना का खुलासा
पुलिस ने लुटेरों के पास से बरामद किए 73 हजार रुपए एक मोबाइल फोन और दो बैंक पास बुक
21 अगस्त को बैंक से रुपए निकाल घर जा रही महिला से 80 हजार छीन फरार हो गए थे बाईक सवार लुटेरे
(संवाददाता – विपुल सिंह)TIMES7NEWS : कानपुर : कल्यानपुर पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर लुटेरों ने 21 अगस्त को सत्यम विहार आवास विकास निवासी विनीता पत्नी नीरज कुमार SBI बैंक कल्यानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ई रिक्शा से उतर कर पैदल घर जा रही थी तभी दो बाईक सवार लुटेरे महिला के हाथ से थैला छीन कर फरार हो गए थे जिसकी शिकायत पर कल्यानपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलास में जुटी थी और आज मुखविर की सूचना पर कल्यानपुर पुलिस ने अभियुक्त अरविंद वर्मा उर्फ बाबी पुत्र राजेश कुमार निवासी न्यू ईदगाह कालोनी कर्नलगंज एवं गुरुचरन पुत्र श्याम लाल निवासी न्यू ईदगाह कालोनी कर्नलगंज कानपुर मूल पता डुमरियाडीह खटिकनपुरवा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा को मकदीखेड़ा रोड टूटी सड़क के पास गिरफ्तार कर लिया
पुलासिया पूछतांछ अभियुक्तों ने 18 अगस्त को बर्रा थाना क्षेत्र में कर्रही गुलाबी बिल्डिंग के पास हुई लूट की घटना को कबूल करते हुए बताया की बैंक ऑफ बड़ौदा में पैसे जमा करने आए व्यक्ति को बाहर ले जाकर 45 हजार रूपए छीने थे और कल्यानपुर में बैंक से रुपए निकाल कर जा रही महिला से जो थैला छीना था उसमे 80 हजार रुपए की नगदी और एक मोबाईल फोन दो पास बुक थी जिसमे 80 हजार दोनो ने आपस में बांट लिए थे और थैला झाड़ियों में फेंक दिया।
अभियुक्त गुरुचरन पर गोण्डा, बहराइच,सिद्धार्थ नगर उन्नाव एवं कानपुर जनपद में 21 मामले दर्ज हैं और दूसरे अभियुक्त अरविन्द उर्फ बांवी पर कल्यानपुर,बर्रा और घाटमपुर में चार मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – थाना प्रभारी निरीक्षक कल्यानपुर धन्नजय पांडेय, उप निरीक्षक स्वाट टीम प्रभारी शिव प्रताप उप निरीक्षक सतेंद्र सिंह रावत, शिव कुमार शर्मा, सचिन सिंह, हरेंद्र सिंह, आदि मौजूद रहे।