
कलयुगी भाई ने दोस्त के साथ मिलकर विधवा बहन को बुरी तरह मारपीट कर,कर दिया लहूलुहान
पीड़िता ने थाने में लिखित तहरीर देकर सगे भाई राकेश और उसके साथी अमर पर लगाए गंभीर आरोप
TIMES7NEWS – कानपुर थाना महाराजपुर क्षेत्र ग्राम चांदनपुर में आज सुबह सगे भाई ने राखी के पवित्र बन्धन को तार तार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया। मिली जानकारी अनुसार पीड़िता का सगा भाई राकेश आज सुबह लगभग साढ़े 8 बजे अपने मित्र अमर पुत्र रामसिंह के साथ बहन के घर पहुंचा और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए विधवा बहन को पीट पीट कर अधमरा कर दिया। जिसकी सूचना मिलने पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने घायल पीड़िता को मेडिकल उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया और पीड़िता से प्रार्थना पत्र लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार उसके पति का 20 वर्ष पहले स्वर्गवास हो गया था जिससे एक बेटी थी जो अपनी मां के साथ मायके में नाना द्वारा गुजर बसर के लिए दी एक बीघा जमीन और रहने के लिए छोटी सी जगह जिसमें अपनी बेटी के साथ रहती हैं और अपना व अपनी बेटी का भरण पोषण करती हैं जिसका एक भाई राकेश जो अक्सर शराब के नशे में रहता है और आए दिन बहन से अभद्रता करता रहता है और अगर बहन विरोध करती है तो मारपीट करने में आमादा हो जाता हैं, और आज सुबह उसने सारी हदें पार कर दी वो तो गलीमत रही कि पड़ोसियों ने बचा लिया नहीं तो कोई अप्रिय घटना घटित हो जाती।
पुलिस की माने तो पीड़िता को उपचार व मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया गया और पीड़िता द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल शुरू है।
लेकिन समझ में नहीं आता कि ऐसी घटनाओं पर पुलिस पहले मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार क्यों नहीं करती जबकि साफ तौर पर यह दिख रहा हैं कि पीड़िता के साथ कितनी बर्बरता की गई है फिर भी महाराजपुर पुलिस अभी जांच पड़ताल करने में लगी है।