कार्तिक पूर्णिमा पर मां कुष्मांडा देवी मंदिर में, उमडा भारी जान सैलाब
घाटमपुर क्षेत्र सहित दूर दूर तक के गांव व शहरों से भरी संख्या लोग पहुंचे मां कुष्मांडा के दर्शनों को
वहीं कार्तिक पूर्णिमा पर मां गंगे के तट पर श्रद्धालुओं ने मां गंगा की जय बोल लगाईं श्रद्धा की डुबकीयां
TIMES7NEWS ; (विपुल सिंह) कानपुर। घाटमपुर क्षेत्र स्थित कुष्मांडा देवी मंदिर परिषद पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक दिवसीय मेले मे हजारों संख्या में भीड़ उमड पड़ी। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात रहा। साथ ही इंतजामों पर निगाह रखने के लिए नगर पालिका प्रशासन भी मौजूद रहा, मेले में पहुंचे लोगों ने मां कुष्मांडा देवी के दर्शन किए और मेले में लगी दुकानों तथा तरह तरह के लगे झूलों का आनंद लिया। बताते चलें घाटमपुर के कुष्मांडा देवी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा पर एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें मेले का आनंद लेने के लिए हजारों की भीड़ पहुंचती है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने तय तारीख पर मेले का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों की भीड़ उमड पड़ी। इस दौरान लोगों ने मां कुष्मांडा देवी के दर्शन किए और मेले का आनंद लिया। व्यवस्थाओ के लिए नगर पालिका द्वारा कैंप लगाकर मेला की व्यवस्थाओं पर नजर रखी गई।
कैंप में नगर पालिका घाटमपुर अध्यक्ष पति हाफिज अब्दुल अहमद के अलावा सभासद रोहित सिंह एडी, सभासद सत्यम, राजपूत साहू, गुड्डू पठान,तनवीर मंसूरी, जन्मजय गोस्वामी के अलावा नगर पालिका कर्मचारी, पुलिस बल मौजूद रहे। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से सादे कपड़ों में महिला एवं पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जोकि मेले में अराजकता करने वालों पर निगाह रखे रही।
कार्तिक पूर्णिमा पर कानपुर में गंगा नदी के सभी घाटों में सनातनीयों की भारी भीड़ जमा रही श्रद्धालुओं ने स्नान ध्यान कर मंदिरों में दर्शन किए और दान किया। और फिर सभी ने तरह तरह के व्यंजनों का स्वाद चखा। उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा एक महापर्व के रूप में मनाया जाता हैं हिंदू धर्म के लोग रात्रि से ही गंगा नदी के तट पर पहुंच जाते हैं और सुबह होते ही स्नान दान कर मंदिरों में दर्शन करते हैं।