कानपुर विकास प्राधिकरण के कारनामे थमने का नाम नहीं ले रहे
पिछले साल की गई शिकायतों का निवारण तो दूर कार्यवाही भी जीरो
TIMES7NEWS – कानपुर विकास प्राधिकरण कानपुर में पिछले वर्ष आईजीआरएस (50016424000545) के माध्यम से कैनाल रोड पानी की टंकी के सामने व्यापारी प्रतिष्ठान मधुरम भोजनालय प्लाट संख्या 67/118 दौलतगंज निकट घंटाघर कानपुर के सामने पार्किंग न होने से यातायात मार्ग अवरूद्ध होने और बिना नक्शा पास कराए निर्माण कार्य की शिकायत प्रस्तुत की गई थी जिसमें अधिकारियों के आदेश के अनुसार क्षेत्रीय अभियंता से स्थल निरीक्षण करवाया गया था, जिसमे अभियंता ने अपनी रिपोर्ट में अवलोकित किया था कि भवन काफी पुराना है और रिहायशी है भोजनालय का संचालन काफी पहले ही संचालक द्वारा बंद कर दिया गया था कोई भी नवीन निर्माण नही कराया गया है, भवन स्वामी को स्वीकृत मानचित्र एवं भू स्वामित्व संबंधित अभिलेख प्रस्तुत करने हेतु पत्र भेजा गया था उपर्युक्त अभिलेख प्रस्तुत न करने पाने की दशा में उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ।
परंतु इतना समय बीत जाने के बाद भी न तो भवन के मालिक द्वारा कोई भी अभिलेख प्रस्तुत किया गया और न ही कानपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा इस संदर्भ में कोई कार्यवाही की गई ,इतनी लचर प्रणाली के तहत कानपुर विकास प्राधिकरण जैसी संस्थाएं यदि कार्य करेंगी तो कैसे होगा कार्य ?