कानपुर सेंट्रल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला 20 हजार का इनामियां चढ़ा रेलबाजार पुलिस के हत्थे
अभियुक्त बाजिंदर सिंह पर ढाई वर्ष पहले थाना रेलबाजार में गम्भीर धाराओं में दर्ज हुआ था मुकदमा
कानपुर सेंट्रल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला 20 हजार का इनामियां चढ़ा रेलबाजार पुलिस के हत्थे
अभियुक्त बाजिंदर सिंह पर ढाई वर्ष पहले थाना रेलबाजार में गम्भीर धाराओं में दर्ज हुआ था मुकदमा
TIMES7NEWS : कानपुर कमिश्नरेट थाना रेलबाजार पुलिस को मिली बड़ी सफलता,आरोपी बाजिंदर सिंह पुत्र स्व. सुरेन्द्र पाल निवासी गुरुद्वारा रकाबगंज बस स्टाप दिल्ली वेस्ट ने 24 अक्टूबर 2020 को कानपुर सेंट्रल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी, जिसपर कानपुर पुलिस महकमे हड़कंप मच गया और चप्पे चप्पे पुलिस फोर्स,डाग स्क्वायड,फोरेंसिक टीम तैनात कर दी गई और धमकी देने वाले के मंसूबों पर पानी फेर दिया और पुलिस आरोपी की तलास में जुट गई,लेकिन शातिर बाजिन्दर सिंह पुलिस के चंगुल में नही आया।जिस पर कानपुर पुलिस ने धारा 505(1)(B),507,420,467,468 और 471 में मुकदमा पंजीकृत किया था।जो ढाई साल से फरार था।जिसे थाना रेलबाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।
पकड़े गए अभियुक्त के पास से 1.आधार कार्ड,2 .डेविड कार्ड, 2. पर्ची, 2. मोबाईल फोन और 1160 रुपए बरामद किए।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम —–
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, उप.नि. सुरदीप सिंह डागर ,राजकुमार रावत,का०फिरोज आलम, सनोज कुमार,युगेश भाठी और विपिन कुमार।